दसवीं पास युवाओं के लिए सीआईएसएफ में नौकरी पाने का शानदार मौका है। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने काॅन्स्टेबल/ ड्राइवर और कांस्टेबल/ ड्राइवर-कम-पंप-ऑपरेटर के पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए कैंडिडेट्स की शैक्षणिक योग्यता, किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं या समकक्ष योग्यता उत्तीर्ण होना चाहिए। पद से संबंधित अन्य योग्यता की डिटेल्स चेक करने के लिए अभ्यर्थी पोर्टल पर विजिट कर सकते हैं। बता दें कि, इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 1124 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।
CISF Constables Recruitment 2025: आज है सीआईएसएफ कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख
सीआईएसएफ कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए फिलहाल आवेदन की प्रक्रिया जारी है। इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स आज, 04 मार्च, 2025 तक एप्लीकेशन फॉर्म भरकर सबमिट कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि बीत जाने के बाद, कोई भी एप्लीकेशन फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा। इसलिए इस बात का ध्यान रखें। अप्लाई करने के लिए अभ्यर्थियों को आधिकारिक वेबसाइट cisfrectt.cisf.gov.in पर जाकर लॉगइन करना होगा।
CISF Constables Vacancy 2025: ये मांगी है सीआईएसएफ कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए एज लिमिट
इस भर्ती के लिए अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स की आयु 21 से 27 वर्ष की आयु के बीच होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को नियमानुसार छूट दी जाएगी। एज लिमिट में मिलने वाली छूट के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए अभ्यर्थियों को आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
CISF Constables Jobs 2025: सीआईएसएफ कॉन्स्टेबल/ ड्राइवर भर्ती के लिए ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
सबसे पहले कैंडिडेट्स को आधिकारिक अधिसूचना cisfrectt.cisf.gov.in पर जाना होगा। अब,होमपेज पर, पंजीकरण लिंक पर जाएं। यहां, अपना पंजीकरण करें और आवेदन करने के लिए लॉगिन करें। फ़ॉर्म भरें, शुल्क का भुगतान करें और फ़ॉर्म जमा करें। अब भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट लेकर रख लें।
आधिकारिक सूचना में यह स्पष्ट किया गया है कि, इस भर्ती के लिए आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से ही स्वीकार किए जाएंगे। इसके अलावा, इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन करने के लिए आयोजित होने वाली लिखित परीक्षा OMR शीट या कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित किया जाएगा। एग्जाम सिर्फ हिंदी और अंग्रेजी में आयोजित की जाएगी। इस संबंंध में ज्यादा जानकारी के लिए कैंडिडेट्स वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।