पहले तारीफ की, अब झटका देने की तैयारी में ट्रंप! अमेरिका में पाकिस्तानियों की एंट्री पर लग सकता है प्रतिबंध

पाकिस्तान और अफगानिस्तान का लोगों का अमेरिका में दाखिल होना अब आसान नहीं होगा। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प कथित तौर पर सुरक्षा और जांच जोखिमों के कारण दोनों देशों पर यात्रा प्रतिबंध लगाने की योजना बना रहे हैं।

राष्ट्रपति ट्रंप ऐसे आदेश पर साइन कर सकते हैं जिससे अफगानिस्तान और पाकिस्तान के लोगों के अमेरिका में प्रवेश करने पर पाबंदी लग जाएगी। समाचार एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, यह प्रतिबंध  अलगे सप्ताह से लागू हो सकता है।

गौरतलब है कि हाल ही में राष्ट्रपति ट्रंप ने एक आतंकी को पकड़वाने में पाकिस्तान और शहबाज सरकारी की तारीफ की थी।

अमेरिका की लिस्ट में कई देश शामिल

रिपोर्ट में कहा गया है कि ट्रंप प्रशासन ने देशों की सुरक्षा और जोखिमों की जांच के लिए सरकार की समीक्षा के आधार पर यात्रा प्रतिबंध के लिए एक लिस्ट तैयार की है। सूत्रों ने रॉयटर्स को बताया कि अन्य देश भी इस लिस्ट में हो सकते हैं, लेकिन उन्होंने किसी अन्य देश का नाम नहीं बताया।

अफगानिस्तान के लोगों के लिए अमेरिका में प्रवेश करना किसी सपने से कम नहीं है। शरणार्थी के रूप में या विशेष वीजा प्राप्त करने के लिए अफगानिस्तान को लोगों का अमेरिका विशेष जांच करता है।

अधर में लटकी हजारों अफगानों की जिंदगी

अमेरिका के इस प्रतिबंध से उन हजारों अफगानियों पर खतरा मंडरा सकता है, जिन्हें शरणार्थी के रूप में या विशेष आप्रवासी वीजा पर अमेरिका में पुनर्वास के लिए मंजूरी दी गई है। इन लोगों ने अपने देश में रहते हुए तालिबान के खिलाफ अमेरिका को लड़ने में मदद की थी। तालिबान शासन में उनकी जान को खतरा है।

बता दें कि अक्टूबर 2013 में अपने चुनावी अभियान के दौरान भी ट्रंप ने गाजा पट्टी, लीबिया, सोमालिया, सीरिया और यमन जैसे देश के लोगों को सुरक्षा के लिए खतरा बताया था।