हिमाचल प्रदेश के पांच जिलों में एवलांच की चेतावनी जारी की गई है। चंडीगढ़ के द डिफेंस जिओइन्फॉर्मैटिक्स रिसर्च एस्टैब्लिशमेंट ने चंबा, लाहौल-स्पीति, किन्नौर में ऑरेंज, कुल्लू में यलो और शिमला में ग्रीन अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग ने गुरुवार और शुक्रवार को लाहौल-स्पीति, किन्नौर, चंबा, कांगड़ा और कुल्लू जिलों में हल्की बारिश और बर्फबारी का अनुमान जताया है। हालांकि, बीते दिन राज्य का मौसम सूखा रहा। अटल टनल, रोहतांग के पास हल्की बर्फबारी हुई।
ओडिशा सरकार ने गर्मी के कारण 2 अप्रैल से सभी स्कूलों में सुबह की कक्षाएं शुरू करने की घोषणा की है। पानी की कमी वाले इलाकों में नए ट्यूबवेल के लिए 300 करोड़ रुपए मंजूर किए गए हैं। बिजली विभाग को सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे और रात 9 बजे से सुबह 6 बजे के बीच बिजली कटौती न करने को कहा गया है।
मौसम विभाग के मुताबिक, वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से राजस्थान, उत्तर प्रदेश और एमपी सहित 14 राज्यों में बारिश की संभावना है। इन राज्यों में कई जगह बारिश के साथ ही हल्का आंधी तूफान और ओले गिरने का अलर्ट भी जारी किया गया है।