आज से शुरू होगा IPL-2025 , बारिश डाल सकती है खलल

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 18वां सीजन आज से शुरू हो रहा है। टूर्नामेंट का पहला मैच डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच कोलकाता में खेला जाएगा।

लीग के पिछले सीजन का फाइनल कोलकाता और हैदराबाद के बीच खेला गया था। इसमें कोलकाता ने हैदराबाद को 8 विकेट से हराकर तीसरी बार IPL टाइटल जीता था। वहीं, बेंगलुरु को पहले खिताब की तलाश है।

मैच डिटेल्स, पहला मैच

KKR Vs RCB

तारीख: 22 मार्च

स्टेडियम: ईडन गार्डन्स स्टेडियम, कोलकाता

टाइम: टॉस- 7:00 PM, मैच स्टार्ट- 7:30 PM

हेड टु हेड में कोलकाता आगे

कोलकाता हेड टु हेड में बेंगलुरु पर भारी है। दोनों के बीच 35 IPL मैच खेले गए हैं। 21 में कोलकाता और 14 में बेंगलुरु को जीत मिली। दोनों टीमें ईडन गार्डन्स में 12 बार भिड़ीं, 8 बार KKR और महज 4 बार RCB को जीत मिली।

कोलकाता में वर्ल्ड क्लास ऑलराउंडर्स

श्रेयस अय्यर के बाहर होने के बाद कोलकाता की कमान अनुभवी अजिंक्य रहाणे को सौंपी गई है। ऑलराउंडर्स में आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह और वेंकटेश अय्यर के नाम हैं। टीम में वरुण चक्रवर्ती, स्पेंसर जॉनसन, वैभव अरोड़ा और हर्षित राणा जैसे शानदार बॉलर्स भी हैं।

बेंगलुरु के पास हेजलवुड-भुवनेश्वर जैसे मैच विनर्स

बेंगलुरु को IPL में अपने बॉलर्स के साथ अक्सर संघर्ष करना पड़ा है, लेकिन टीम ने इस सीजन के लिए जोश हेजलवुड और भुवनेश्वर कुमार जैसे मैच विनर्स को शामिल किया है। हालांकि, टीम में मैच जीताने वाले स्पिनर की कमी है, क्रुणाल पंड्या टीम के सबसे अनुभवी स्पिनर हैं। फ्रैंचाइजी ने IPL 2025 के लिए रजत पाटीदार को कप्तान बनाया है।

पिच रिपोर्ट

ईडन गार्डन्स स्टेडियम की पिच बैटिंग फ्रेंडली है। इस स्टेडियम में अब तक 93 IPL मैच खेले जा चुके हैं। यहां पहले बैटिंग करने वाली टीमों ने 38 और चेज करने वाली टीमों ने 55 मैच जीते हैं। इस स्टेडियम का हाईएस्ट टीम स्कोर 262/2 है, जो पंजाब किंग्स ने पिछले साल कोलकाता के खिलाफ बनाया था।

वेदर कंडीशन

22 मार्च को कोलकाता का मौसम सही नहीं रहेगा। कुछ हिस्सों में सुबह कभी-कभार बारिश की आशंका है। पूरे दिन बादल छाए रहेंगे, बारिश की 74% आशंका है। इस दिन यहां का तापमान 21 से 28 डिग्री के बीच रहने की उम्मीद है।

दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11

कोलकाता नाइट राइडर्स: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), सुनील नरेन, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, अंगकृष रघुवंशी/मनीष पांडे, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, स्पेंसर जॉनसन, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: रजत पाटीदार (कप्तान), विराट कोहली, फिल सॉल्ट, लियाम लिविंगस्टन, जितेश शर्मा, टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल, और सुयश शर्मा।

कहां देख सकेंगे मैच

मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर होगी। वहीं, TV पर ब्रॉडकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और नेटवर्क 18 चैनलों पर भी किया जाएगा।