आईपीएल 2025 की ओपनिंग सेरेमनी में शाहरुख खान की हो सकती है सरप्राइज एंट्री

आईपीएल 2025 का आज से आगाज होने जा रहा है. ओपनिंग सेरेमनी को ग्रैंड बनाने के लिए पूरे इंतजाम कर लिए गए हैं. कई बड़े सेलेब्स आज ईडन गार्डन में परफॉर्म करने जा रहे हैं. कई बॉलीवुड सेलेब्स आईपीएल की ओपनिंग सेरेमनी में परफॉर्म करने वाले हैं. उनकी परफॉर्मेंस देखने के लिए फैंस बहुत ज्यादा एक्साइटेड हैं. हर साल कई बॉलीवुड सेलेब्स आईपीएल की ओपनिंग सेरेमनी में परफॉर्म करते हैं. इस साल दिशा पाटनी, श्रेया घोषाल और करण औजला परफॉर्म करने वाले हैं. ये सेलेब्स परफॉर्म करने के लिए मोटी रकम चार्ज करते हैं. आइए आपको इन सेलेब्स की फीस के बारे में बताते हैं.

दिशा पाटनी

दिशा पाटनी बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेसेस में से एक हैं. वो अपनी फिटनेस और और डांस मूव्स के लिए जानी जाती हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक दिशा किसी इवेंट में परफॉर्म करने के लिए 25-50 लाख रुपये तक चार्ज करती हैं. वो आईपीएल की ओपनिंग सेरेमनी में भी इतना चार्ज कर सकती हैं.

करण औजला

सिंगर और रैपर करण औजला भी अपनी परफॉर्मेंस से आईपीएल की ओपनिंग सेरेमनी में चार चांद लगाने के लिए तैयार हैं. करण ने हाल ही में अपना इंडिया टूर किया था. जिसके लिए उन्होंने 16 करोड़ की मोटी रकम चार्ज की थी. करण एक इवेंट में परफॉर्म करने के लिए कम से कम 

श्रेया घोषाल

श्रेया घोषाल अपनी शानदार सिंगिंग के लिए जानी जाती हैं. जो श्रेया का गाना एक बार सुन लेता है तो वो उनका दीवाना बन जाता है. श्रेया प्लेबैक सिंगर के साथ कई रियलिटी शो जज भी कर चुकी हैं. जहां पर श्रेया का अलग अंदाज देखने को मिलता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक श्रेया किसी भी इवेंट में परफॉर्म करने के लिए करीब 25 लाख रुपये चार्ज करती हैं. आईपीएल के लिए भी उन्होंने इतनी फीस ली होगी.

बता दें पिछले साल अक्षय कुमार ने आईपीएल की ओपनिंग सेरेमनी में परफॉर्म किया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक अक्षय ने इस परफॉर्मेंस के लिए 2-2.5 करोड़ रुपये चार्ज किए थे.