मनारा को एयरलाइन ने चेक-इन करने से रोका

मन्नारा चोपड़ा ने हाल ही में अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने एयरलाइन को लताड़ लगाई है। मन्नारा ने कहा कि उन्हें फ्लाइट में चढ़ने नहीं दिया गया और जमकर खरी-खोटी सुनाई है। क्लिप में मन्नारा घबराते हुए और ऑफिसर्स से अनुरोध करते हुए दिखाई दे रही हैं कि उन्हें फ्लाइट में चढ़ने दिया जाए लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। जैसे ही वीडियो वायरल हुआ, सोशल मीडिया यूजर्स ने एयरलाइन कर्मचारियों के प्रति उनके व्यवहार के लिए मन्नारा को ही ट्रोल किया।

मन्नारा अपने वीडियो में एयरलाइन ऑफिसर्स से उस फ्लाइट में चढ़ने न देने के लिए बहस करती हुई दिखाई दीं, जिसके बारे में उनका दावा था कि फ्लाइट उनके ठीक सामने खड़ी थी। इसके तुरंत बाद, एक यात्री ने एक्ट्रेस का सपोर्ट करते हुए एयरलाइन कर्मचारियों की भी आलोचना की। यात्री ने मन्नारा को सेलिब्रिटी कहा और एयरलाइन पर उनकी मदद न करने का आरोप लगाया।