सीबीएसई बोर्ड जल्द जारी करेगा 10वीं क्लास का रिजल्ट

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की 10वीं क्लास की परीक्षाएं समाप्त होने के बाद अब छात्रों को रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है. CBSE अपनी आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in और results.cbse.nic.in पर कक्षा 10वीं के नतीजे जारी करेगा. अनुमान लगाया जा रहा है कि सीबीएसई मई 2025 के दूसरे हफ्ते में बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे घोषित कर सकता है.

44 लाख से ज्यादा छात्र हुए शामिल

CBSE ने कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी से 18 मार्च 2025 तक कराई थी, जबकि कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से 4 अप्रैल 2025 तक चलेंगी. इस साल देशभर में आयोजित हुई इन परीक्षाओं में कुल 44 लाख से ज्यादा छात्र शामिल हुए. बोर्ड द्वारा 204 विषयों की परीक्षाएं आयोजित कराई गई हैं.

कब जारी होगा CBSE रिजल्ट 2025?

पिछले साल के ट्रेंड को देखें तो CBSE आमतौर पर परीक्षा समाप्त होने के 40-45 दिन बाद रिजल्ट जारी करता है. चूंकि इस साल 12वीं की परीक्षाएं 4 अप्रैल को समाप्त हो रही हैं, इसलिए उम्मीद की जा रही है कि CBSE मई 2025 के दूसरे सप्ताह में कक्षा 10वीं और 12वीं के नतीजे जारी कर सकता है. हालांकि, आधिकारिक घोषणा का इंतजार है. इसके अलावा, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खेलों में भाग लेने वाले छात्रों के लिए बोर्ड अलग से परीक्षा आयोजित करेगा.

कब शुरू होगी कॉपी चेकिंग प्रक्रिया?

CBSE की उत्तर पुस्तिकाओं की जांच प्रक्रिया बोर्ड परीक्षाओं के पूरी तरह समाप्त होने के बाद शुरू होगी. बोर्ड इस दौरान छात्रों को तनाव मुक्त रखने के लिए काउंसलिंग सेशन भी आयोजित करेगा, जिससे वे अपने रिजल्ट को लेकर चिंता कम कर सकें.

ऐसे चेक करें सकेंगे रिजल्ट

सबसे पहले CBSE की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in या results.cbse.nic.in पर जाएं.

होमपेज पर ‘CBSE Class 10 Exam Result 2025’ के लिंक पर क्लिक करें.

अब रोल नंबर, स्कूल नंबर, जन्म तिथि और एडमिट कार्ड ID दर्ज करें.

Submit बटन पर क्लिक करने के बाद आपकी स्क्रीन पर मार्कशीट खुल जाएगी.

अपने रिजल्ट को चेक करें और आगे के लिए प्रिंट आउट या पीडीएफ डाउनलोड कर लें.