जेब ढीली करने के लिए हो जाएं तैयार, बॉक्स ऑफिस को मालामाल कर देंगी इन 4 सुपरस्टार्स की फिल्में

 सिनेमा लवर्स के लिए अप्रैल का महीना थोड़ा स्पेशल है। लंबे समय से कुछ बिग स्टारर फिल्मों का इंतजार फैंस कर रहे हैं। खैर, अब आने वाले महीने में ये फिल्में सिनेमाघरों में दस्तक दे रही हैं। एक के बाद एक मोस्ट अवेटेड फिल्मों के रिलीज होने से आपको थिएटर्स से बाहर निकलने की फुर्सत भी नहीं मिलने वाली है।

सलमान खान की सिकंदर फिल्म 30 मार्च को ही रिलीज हो जाएगी, लेकिन इसके बाद अप्रैल में फिल्मों का तांता लगने वाला है। सनी देओल, संजय दत्त, अक्षय कुमार और इमरान हाशमी जैसे स्टार्स अपनी फिल्मों को लेकर आने वाले हैं।

पत्रलेखा की फुले फिल्म

फुले फिल्म की चर्चा इन दिनों काफी ज्यादा चल रही है। फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज होने के बाद से ही इसे लेकर फैंस की एक्साइटमेंट डबल हो गई। खैर, अब इसके लिए आपको लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। अप्रैल महीने की शुरुआत में ही 11 तारीख को पत्रलेखा की मूवी सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इसमें प्रतीक गांधी भी लीड रोल में नजर आएंगे। वहीं, आनंद महादेवन ने इसका निर्देशन किया है।

सनी देओल की जाट

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सनी देओल (Sunny Deol) एक बार फिर दमदार एक्शन अवतार में नजर आएंगे। जाट फिल्म (Jaat Movie) में उनकी टक्कर रणदीप हुड्डा से होगी, जो विलेन की भूमिका में हैं। फिल्म के ट्रेलर को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। गोपीचंद मलिनेनी के निर्देशन में बनी जाट मूवी 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। माना जा रहा है कि यह फिल्म कई बिग स्टारर मूवीज के कलेक्शन को टक्कर दे सकती है।

इमरान हाशमी की ग्राउंड जीरो

बॉलीवुड में बेहतरीन रोमांटिक फिल्में करने के लिए इमरान हाशमी जाने जाते हैं। इस बार वह एक फौजी के किरदार में बड़े पर्दे पर नजर आएंगे। आज उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म ग्राउंड जीरो (Ground Zero) का टीजर रिलीज हुआ है, जिसे देखने के बाद सिनेमा प्रेमियों की उत्सुकता बढ़ गई है। रिलीज डेट की बात करें, तो यह फिल्म 25 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

संजय दत्त की द भूतनी

बॉलीवुड के बेहतरीन अभिनेताओं का जिक्र होगा, तो संजय दत्त (Sanjay Dutt) का नाम जरूर लिया जाएगा। बड़े पर्दे पर उनकी खलनायक की भूमिका को भी खूब पसंद किया गया है। अब एक्टर की अपकमिंग फिल्म द भूतनी का सभी को इंतजार है। सिद्धांत सचदेव के निर्देशन में बनी इस मूवी में सनी सिंह और मौनी रॉय भी लीड रोल में नजर आएंगे। रिलीज डेट की बात करें, तो फिल्म 18 अप्रैल 2025 को रिलीज होने के लिए तैयार है।

अक्षय कुमार की केसरी चैप्टर 2

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की इस साल स्काई फोर्स रिलीज हुई, जिसमें उनके काम को पसंद किया गया। फिल्म के जरिए वीर पहाड़िया ने डेब्यू किया। इसके बाद अब खिलाड़ी कुमार की पॉपुलर फिल्म केसरी का सीक्वल आने वाला है। केसरी चैप्टर 2 (Kesari Chapter 2) की रिलीज डेट से हाल ही में अक्षय कुमार ने पर्दा उठाया। मूवी 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। स्टार कास्ट की बात करें, तो अक्षय के साथ आर माधवन और अनन्या पांडे भी लीड रोल में हैं।