बॉलीवुड सेलेब्स भी घिबली स्टाइल फोटोज ट्रेंड को फॉलो कर रहे हैं. जहां पहले रणबीर कपूर और बिपाशा बसू की घिबली फोटोज सामने आई थी तो वहीं अब परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की भी घिबली स्टाइल फोटोज देखने को मिली है. परिणीति चोपड़ा
परिणीति चोपड़ा के पति और आप नेता राघव चड्ढा ने अपने इंस्टाग्राम पर 5 घिबली स्टाइल फोटोज पोस्ट की हैं. इनमें वे एक्ट्रेस के साथ दिखाई दे रहे हैं.
एक तस्वीर परिणीति और राघव की शादी की है. इसमें राघव एक्ट्रेस का माथा चूमते नजर आ रहे हैं.
एक और फोटो करवाचौथ की है जिसमें परिणीति पिंक कलर का सूट पहने दिख रही हैं. वे राघव का हाथ थामे टहलती नजर आ रही हैं.
एक तस्वीर में राघव ने मंदिर से शेयर की है. इसमें वे परिणीति के साथ प्रार्थना करते दिखाई दे रहे हैं.
राघव चड्ढा ने परिणीति के साथ एक स्टेडियम से भी फोटो शेयर की है. तस्वीरों के साथ आप नेता ने कैप्शन में लिखा- 'हमें भी घिबली कीड़े ने काट लिया है.'
बता दें कि परिणीती चोपड़ा और राघव चड्डा ने 24 सितंबर 2023 को लीला पैलेस और द ओबेरॉय उदयविलास में शादी की थी.
वर्कफ्रंट पर परिणीति चोपड़ा आखिरी बार 'चमकीला' में नजर आई थीं. अब वे नेटफ्लिक्स की एक सीरीज के साथ ओटीटी डेब्यू के लिए तैयार हैं.