तेज हवाओं से गिरा NCR में तापमान

दिल्ली-एनसीआर में पिछले 24 घंटे के दौरान मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिला है. 20 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही ठंडी और तेज हवाओं के कारण तापमान में अचानक गिरावट आई है. शुक्रवार रात से ही हल्की ठंड महसूस की गई, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली. जबकि इससे पहले मार्च में ही तापमान 40 डिग्री के के करीब पहुंच गया था.

तापमान में गिरावट, लेकिन राहत सिर्फ आज तक

दिल्ली का अधिकतम तापमान दो दिन पहले तक 39 डिग्री सेल्सियस था, जो अब घटकर 32 से 34 डिग्री सेल्सियस के बीच आ गया है. वहीं, न्यूनतम तापमान 14 से 16 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है. नोएडा, गाजियाबाद और गुड़गांव में भी अधिकतम तापमान 30 से 31 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

कब तब चलेगी तेज हवा?

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉक्टर आर.के. जेनामणि के मुताबिक, आज बादल छाए रहेंगे और ठंडी हवाएं जारी रहेंगी. सामान्य हवाएं 20-30 किमी/घंटे की रफ्तार से, जबकि धूल भरी हवाएं 40 किमी/घंटे की रफ्तार से चलेंगी. हालांकि, हीटवेव को लेकर फिलहाल कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है.

आईए एक नजर डालते हैं तापमान और AQI पर

1 अप्रैल से फिर बढ़ेगा तापमान

ठंडी हवाओं का दौर ज्यादा दिनों तक नहीं रहेगा. IMD के मुताबिक, यह ठंडा मौसम ज्यादा देर तक नहीं रहेगा. कल यानी 31 मार्च से तापमान फिर बढ़ने लगेगा और 1-2 अप्रैल तक अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. यानी फिलहाल ऐसे कोई संकेत नहीं दिख रहे हैं कि अप्रैल में तापमान कम हो. पहले हफ्ते से ही लोगों को गर्मी परेशान कर सकती है.