इस सप्ताह NCR में भीषण गर्मी की दस्तक

दिल्ली-एनसीआर के लोग सोच रहे हैं कि मार्च महीने में बहु ज्यादा गर्मी (Delhi Weather Update) पड़ रही है. लेकिन ऐसा नहीं है मार्च को बस ट्रेलर ही था. गर्मी तो अभी और भी भयंकर पड़ने वाली है. पिछले 3 सालों में इस साल मार्च सबसे गर्म रहा. 30 मार्च तक औसत अधिकतम तापमान 32.2 डिग्री सेल्सियस रहा. मार्च खत्म हो रहा है और अप्रैल आने को है. गर्मी का महाप्रहार तो अब देखने को मिलेगा. दिल्ली वालो राहत के दिन अब खत्म हो चुके हैं. पिछले तीन-चार दिनों से शिमला वाली जो फील ले रहे थे वो अब साउथ वाली गर्मी में बदलने वाला है.

पिछले कई दिनों से ठंडी हवाओं के बीच ऐसा लग रहा था कि मानो सर्दी फिर से वापस आ गई है. आज भी सुबह मौसम ठंडा रहा. ठंडक भरी हवाएं चल रही थीं. लेकिन अब फिर गर्मी का टॉर्चर झेलने के लिए तैयार रहिए. अप्रैल की शुरुआत के साथ ही गर्मी फिर से अपने तेवर दिखाने वाली है. मौसम विभाग ने इसे वलेकर पहले से ही आगाह कर दिया है. इसीलिए एसी और कूलरों को साफ कर तैयार रखिए. क्यों कि आने वाले दिनों में दिल्ली-एनसीआर का तापमान 40 डिग्री के पास जाने के आसार हैं. इसीलिए गर्मी से बचने की तैयारी अभी से कर लीजिए. 

अप्रैल में कैसा रहेगा दिल्ली के मौसम का हाल?

1, 2 और 3 अप्रैल को दिल्ली का मौसम पूरी तरह से साफ रहेगा. पारा 34 से चढ़कर 38 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच जाएगा. 4 अप्रैल को बादल छाए रहेंगे और 40 किमी. प्रति घंटे की गिरफ्तार से धूल भरी हवाएं चल सकती हैं. 5 अप्रैल से मौसम फिर पूरी तरह से साफ हो जाएगा. इस हफ्ते बारिश होने का कोई अनुमान मौसम विभाग ने नहीं जताया है. 

गर्मी के महाप्रहार से सावधान!

मौसम विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, 2 अप्रैल तक अधिकतम तापमान 36 से 38 डिग्री सेल्सियस के बीच पहुंचने का अनुमान है. 8 अप्रैल तक दिल्लीवालों को भीषण गर्मी झेलनी पड़ सकती है. इस दौरान पारा 42 डिग्री के करीब पहुंचने का अनुमान है. अप्रैल का महीना दिल्ली-एनसीआर के लोगों के लिए भीषण गर्मी वाला साबित हो सकता है. इस दौरान गर्म हवाएं भी झेलनी पड़ सकती हैं. 

अप्रैल में हीटवेब का अलर्ट

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, अप्रैल के अंत कर दिल्ली-नोएडा वालों को गर्म हवाएं यानी कि हीट वेब झेलनी पड़ सकती है. मार्च में ही लोग चिलचिलाती धूप से परेशान रहे. डर यही सता रहा है कि अप्रैल में क्या ही होगा. ये तो साफ है कि  गर्मी धूप औरवगर्म हवाओं से लोग बेहाल होने वाले हैं.