दिल्ली कैपिटल्स ने लगातार चौथा IPL मैच जीता: बेंगलुरु को 6 विकेट से हराया, राहुल ने 93 रन बनाए

 रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मैच जिताऊ पारी खेलने पर केएल राहुल को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया है। राहुल ने आरसीबी के खिलाफ नाबाद 93 रन की पारी खेली। राहुल ने मैच के बाद कहा कि वह एम चिन्नास्वामी स्टेडियम को दूसरों से बेहतर जानते हैं, क्योंकि यह उनका होम ग्राउंड है।

आईपीएल 2025 के 24वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का सामना दिल्ली कैपिटल्स से हुआ। आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 163 रन बनाए। इसके जवाब में दिल्ली ने चार विकेट के नुकसान पर 17.5 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। राहुल ने 53 गेंद पर नाबाद 93 रन की पारी खेली। मैच के बाद राहुल ने अपनी पारी और प्रैक्टिस पर बड़ा बयान दिया।

लगातार दूसरी बार मिला खिताब

गौरतलब हो कि केएल राहुल को लगातार दूसरी बार प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया है। इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ ओपनिंग करते हुए 77 रन की पारी खेली। उसके लिए भी राहुल को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब मिला था। बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी से केएल राहुल गजब की फॉर्म में हैं। उन्हें दिल्ली की कप्तानी भी मिल रही थी, लेकिन उन्होंने खिलाड़ी के रूप में खेलना चुना।