दुनिया के अलग-अलग देशों में अलग-अलग कानून चलते हैं. किसी के देश में कुछ बैन है तो वहीं किसी ने अपने देश में कुछ बैन कर रखा है. दुनिया में एक देश ऐसा है, जहां के अनोखे कानून दुनियाभर में चर्चा का विषय बने रहते हैं. उस देश का नाम है नॉर्थ कोरिया. नॉर्थ कोरिया में तानाशाह किम जोंग उन का शासन चलता है. किम जोंग उन के बनाए अजीबो-गरीब कानून लोगों को पसंद आए या न आए लेकिन उनको फॉलो करना पड़ता है. कुछ ऐसा ही कानून वहां पर सेनेटरी पैड को लेकर है, जो कि भारत के लिहाज से बहुत अजीब है. चलिए जानें.
पीरियड्स में ये चीजें यूज करती हैं महिलाएं
पीरियड्स को लेकर अब समाज में खुलकर बात होने लगी है. यह एक ऐसा फेज है, जिससे कि हर महिला को गुजरना पड़ता है. यह एक सामान्य प्रक्रिया है. आमतौर पर कई लड़कियों को पीरियड्स के दौरान दर्द ज्यादा होता है, लेकिन कुछ लड़कियों में यह सामान्य तरीके से गुजर जाता है. पीरियड्स के दौरान किसी महिला को कोई भी काम करने में या बाहर आने-जाने में समस्या का सामना न करना पड़े, इसके लिए मार्केट में सेनेटरी पैड्स, टैंपून्स, मेंस्ट्रुअल कप्स और पीरियड पैंटी जैसी तमाम चीजें मौजूद हैं. महिलाएं इनका इस्तेमाल करके आराम से अपने दैनिक काम निपटा लेती हैं. लेकिन किम जोंग उन के राज में सेनेटरी नैपकीन इस्तेमाल करने पर पूरी तरह से पाबंदी है. तो फिर वहां की महिलाएं क्या इस्तेमाल करती हैं.
नॉर्थ कोरिया में बैन है सेनेटरी पैड्स
नॉर्थ कोरिया में दुकानों पर सैनिटरी पैड्स बेचे ही नहीं जाते हैं. वहां पर सेनेटरी पैड्स और टैंपून का इस्तेमाल बैन है, इसलिए बाजारों में भी ये नहीं मिलते हैं. वहां पर रहने वाली महिलाएं और लड़कियां पुराने जमाने की तरह दोबारा से इस्तेमाल किए जाने वाले पैड्स या फिर कपड़े को धोकर उसे फिर से इस्तेमाल करती हैं. वो उन्हीं चीजों का इस्तेमाल करती हैं, जिनको कि दोबारा से धोकर यूज किया जा सकता है. भारत के लिहाज से देखें तो वहां की महिलाओं के लिए यह एक बड़ी समस्या है. वहा की सरकार ने इनके आयात और बिक्री पर प्रतिबंध लगाकर रखा है.
नॉर्थ कोरिया में अजीबो-गरीब नियम
नॉर्थ कोरिया में सिर्फ सेनेटरी पैड्स पर ही बैन नहीं है, बल्कि वहां कंडोम भी नहीं मिलता है. इसके अलावा वहां महिलाओं के लिए ड्रेस कोड भी सख्त है. उनको स्कर्ट और ट्राउजर्स पहनने की तो अनुमति है, लेकिन उनकी लंबाई घुटनों से ऊपर नहीं होनी चाहिए. वहां नीली जींस नहीं पहन सकते और अपने मन मुताबिक बाल भी हीं कटवा सकते हैं. वहां के लोग सिर्फ तीन टीवी चैनल देखते हैं जो कि सरकारी नियंत्रण में हैं. वहां पर बाइबल पर प्रतिबंध है और अलर कोई सार्वजनिक रूप से धर्म का पालन करते हुए देखा जाता है तो उसको मौत की सजा मिलती है.