राक्षसी प्रवृत्ति का कहना गलत नहीं होगा। उसके वहशीपन से बचने के लिए 11 साल की मूक दिव्यांग बेटी ने कितना संघर्ष किया होगा। उसके शरीर के जख्म इसकी गवाही दे रहे हैं।
लाला लाजपत राय मेडिकल कालेज मेरठ में डा. रचना के नेतृत्व में गायनी विभाग में बच्ची का उपचार किया जा रहा है। उपचार के दौरान पता चला है कि बच्ची के शरीर पर दांतों से नौ जगह काटा गया है। उसके मुंह पर घूसों से कई वार किए गए हैं। आशंका है कि पहले आरोपित ने बच्ची को घूसे मारकर बेहोश किया और फिर दरिंदगी की। नाखूनों के कई निशान भी मिले हैं।
कुछ देर के लिए आया था होश
डा. रचना ने बताया कि बच्ची को सुबह कुछ देर के लिए होश आया था। वह बेहद डरी हुई है। इशारों में उससे बात करने की कोशिश की गई, लेकिन फिर से बेहोश हो गई थी। हालांकि बाद में वह होश में आ गई।
रामपुर के सैफनी क्षेत्र में गांव का ही दान सिंह 15 अप्रैल (मंगलवार) को दलित बेटी का अपहरण कर ले गया। खेत में ले जाकर उसके साथ दरिंदगी की गई। रातभर खोजने के बाद स्वजन को अगले दिन बेटी खेत में बेहोशी की अवस्था में निर्वस्त्र मिली। खून से लथपथ कपड़े पास में ही पड़े थे।
आरोपित गिरफ्तार
स्थानीय स्तर पर हालत गंभीर होने पर उसे पहले मुरादाबाद भेजा गया। वहां से मेरठ ले जाया गया है। गुरुवार दोपहर दो बजे उसका सिटी स्कैन कराया गया है। बच्ची के ताऊ ने मेरठ में बताया कि उनकी भतीजी सुन तो लेती है, लेकिन बोल नहीं पाती है। उन्होंने बताया कि वह सुबह के समय रोजाना गांव में खेलने के लिए चली जाती थी। शाम तक लौट आती थी। मंगलवार को नहीं लौटी।
पुलिस ने सीसीटीवी खंगालकर 24 वर्षीय दान सिंह यादव को गिरफ्तार कर लिया। बच्ची के स्वजन के साथ सैफली थाने के दारोगा राजेंद्र सिंह टीम के साथ सुरक्षा में मौजूद हैं।
मेडिकल कालेज के प्रचार्य डा. आरसी गुप्ता ने बताया कि बच्ची का गायनी विभाग में उपचार चल रहा है। अभी वह खतरे से बाहर है। उसके शरीर पर कई चोट के निशान हैं। बच्ची होश में है। अभी उसे दो से तीन दिन तक भर्ती रखना पड़ेगा।
दरिंदगी के बाद गांव में तनाव, राहुल ने सरकार को घेरा
बच्ची से दरिंदगी के बाद गांव में तनावपूर्ण स्थिति बनी है। गांव में करीब छह सौ आबादी अनुसूचित जाति की है, जबकि चार सौ के आसपास यादव हैं। आरोपित दान सिंह के यादव होने के कारण गांव में पुलिस फोर्स तैनात कर दी है। इस बीच गुरुवार को डीआइजी मुनिराज जी ने गांव की स्थिति का जायजा लेने के बाद बताया कि मुकदमे में जल्द चार्जशीट दाखिल की जाएगी। इधर, गांव जा रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को रामपुर में ही रोक लिया गया।
कांग्रेसियों ने एसपी विद्यासागर मिश्रा को ज्ञापन सौंपकर आरोपित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। कांग्रेस नेता व लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने एक्स के माध्यम से प्रदेश सरकार को घेरा है। उनका कहना है कि दलित बेटी के साथ हुई दरिंदगी और क्रूरता बेहद शर्मनाक और झकझोरने वाली है।
यूपी में लगातार ऐसे अपराध साफ तौर पर साबित करते हैं कि भाजपा सरकार में दलित और बेटियां असुरक्षित हैं। भाजपा की महिला और दलित विरोधी मानसिकता का ही नतीजा है कि अपराधी कानून व्यवस्था से बेखौफ हैं और पीड़ित लाचार । प्रशासन अपराधी के खिलाफ कठोर कार्रवाई करे, पीड़ित और उसके परिवार को जल्द न्याय दिलाए।