यूपीएससी सिविल सर्विसेज फाइनल रिजल्ट जारी, शक्ति दुबे बनीं टॉपर

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की ओर से सिविल सर्विसेज 2024 इंटरव्यू के लिए चयनित 2845 अभ्यर्थियों के साक्षात्कार 7 जनवरी से 17 अप्रैल 2025 तक लिए गए। अब इंटरव्यू में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया गया है। UPSC Civil Services Final Result 2024 आज यानी कि 22 अप्रैल 2025 को घोषित किया गया है

आपको बता दें कि नतीजे पीडीएफ फॉर्मेट में जारी किये गए हैं जिसमें सफल अभ्यर्थियों के रोल नंबर एवं नाम दर्ज हैं। जिन उम्मीदवारों का नाम/ रोल नंबर अंतिम लिस्ट में दर्ज है उनको रिक्त पदों पर नियुक्ति प्रदान की जाएगी।

1009 अभ्यर्थी हुए फाइनल लिस्ट में चयनित

आपको बता दें कि फाइनल मेरिट लिस्ट 1009 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। इसमें से सामान्य वर्ग से 335, ईडब्ल्यूएस वर्ग से 109, ओबीसी से 318, एससी से 160 और एसटी वर्ग से 87 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है।

इन स्टेप्स से डाउनलोड करें मेरिट लिस्ट

यूपीएससी की ओर से मेरिट लिस्ट जारी होते ही अभ्यर्थी UPSC की ऑफिशियल upsc.gov.in पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं। आपकी सहूलियत के लिए इस पेज पर रिजल्ट चेक करने की स्टेप्स दी जा रही हैं जिनको फॉलो कर आसानी से मेरिट लिस्ट डाउनलोड की जा सकती है।

यूपीएससी सीएसई फाइनल मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद अब अभ्यर्थियों को सर्वप्रथम ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाना होगा।

वेबसाइट के होम पेज पर आपको What’s New सेक्शन में रिजल्ट से संबंधित पीडीएफ लिंक पर क्लिक करना होगा।

अब रिजल्ट पीडीएफ फॉर्मेट में स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे डाउनलोड कर लें।

इसके बाद अभ्यर्थी इसमें अपना रोल नंबर/ नाम चेक कर सकते हैं।

जिन अभ्यर्थियों का नाम/ रोल नंबर लिस्ट में दर्ज होगा वे ही अंतिम चरण के लिए सफल माने जाएंगे।

कितने पदों पर होनी हैं नियुक्तियां

आपको बता दें कि इंटरव्यू के लिए 2845 अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया गया था। इस भर्ती के माध्यम से Indian Administrative Service IAS (Civil Services) के कुल 1056 पदों पर नियुक्तियां की जानी हैं। हालांकि 1056 पदों के सापेक्ष केवल 1009 अभ्यर्थियों को ही शॉर्टलिस्ट किया गया है। 

भर्ती विवरण

इस भर्ती के लिए 14 फरवरी से 6 मार्च 2024 तक आवेदन प्रकिया पूर्ण की गई थी। इसके बाद प्री एग्जाम 16 जून को आयोजित हुआ था एवं रिजल्ट 1 जुलाई 2024 को जारी किया गया था। प्रीलिम एग्जाम में सफल अभ्यर्थियों के लिए मेंस एग्जाम का आयोजन 20, 21, 22, 28 और 29 सितंबर 2024 को हुआ था। मुख्य परीक्षा का रिजल्ट 9 दिसंबर 2025 को जारी किया गया था। भर्ती से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट के लिए उम्मीदवारों को समय समय पर ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करने की सलाह दी जाती है।