चीयरलीडर और आतिशबाजी के बगैर आज होगा IPL मैच ,Pahalgam Attack के बाद BCCI ने उठाया बड़ा कदम

 मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आज यानी 23 अप्रैल को आईपीएल 2025 का 41वां मैच खेला जाना है। यह मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेला जाएगा। मुकाबले में दोनों टीमों के खिलाड़ी और अंपायर हाथ में काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरेंगे।

इसके पीछे की वजह है 22 अप्रैल को हुए जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देना। यह 2019 में पुलवामा में हुए हमले के बाद घाटी में हुआ सबसे घातक हमला है। बीसीसीआई इस घटना से काफी दुखी है और अब आज के आईपीएल मैच के दौरान पीड़ितों को श्रद्धाजंलि दी जाएगी। ये जानकारी न्यूज एजेंसी एएनआई को बीसीसीआई के एक सूत्र ने दी।

Black Armbands पहनकर उतरेंगे खिलाड़ी

दरअसल, 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 पर्यटकों ने जान गंवाई और करीब 20 लोग घायल हैं। आतंकी हमले में मारे गए लोग भारत के अलग-अलग राज्य जैसे कर्नाटक, केरल, महाराष्ट्र, गुजरात, ओडिशा, हरियाणा, वेस्ट बंगाल और यूपी के थे।

तो पर्यटक विदेश के रहे, जिसमें से एक नेपाल और एक यूएई का रिपोर्ट के अनुसार बताया जा रहा है। इस घटना के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के कई दिग्गजों ने सोशल मीडिया पर दुख जताया और भारत को एकजुटता के साथ रहने को कहा।

इस बीच आज आईपीएल 2025 के 41वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी और अंपायर काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरेंगे। मैच शुरू होने से पहले एक मिनट का मौन धरण भी रखा जाएगा। इतना ही नहीं इस मैच के लिए मैदान पर कोई चीयरलीडर्स भी नहीं होंगी। यह जानकारी न्यूज एजेंसी एएनआई को बीसीसीआई के एक सूत्र ने दी।