NCR से जयपुर जाने वालों के लिए अच्छी खबर, गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट से शुरू हुई सीधी फ्लाइट

जयपुर जाने वालों के लिए अच्छी खबर है। गाजियाबाद स्थित हिंडन एयरपोर्ट से आज सोमवार (28 अप्रैल) से जयपुर के लिए फ्लाइट सेवा शुरू हो गई है। वहीं, एक मई से पटना व वाराणसी के लिए उड़ान सेवा शुरू होगी। हिंडन हवाई अड्डे से सुबह 7:30 बजे विमान ने उड़ान भरी और सुबह 8:40 बजे जयपुर पहुंचा।

वहीं, जयपुर से सुबह 9:25 बजे से विमान ने उड़ान भरी और 10:35 बजे फ्लाइट हिंडन हवाई अड्डे पहुंची। सप्ताह में चार दिन एयर इंडिया एक्सप्रेस कंपनी की फ्लाइट सोमवार, मंगलवार, बुधवार व गुरुवार को उड़ान भरेगी।

गाजियाबद से किन शहरों के लिए है फ्लाइट सेवा

एयरपोर्ट से अभी तक हिंडन हवाई अड्डे से चेन्नई, नांदेड़, किशनगढ़, आदमपुर, लुधियाना, भठिंडा, किशनगढ़, कोलकाता, जम्मू, गोवा, भुवनेश्वर, बंगलुरू समेत कुल 12 शहरों के लिए उड़ान शुरू है। हिंडन एयरपोर्ट के निदेशक उमेश यादव ने बताया कि एक मई से हिंडन एयरपोर्ट से कुल 15 शहरों के लिए उड़ान सेवा शुरू हो जाएगी।

हिंडन अपार संभावनाओं वाला एयरपोर्ट- शाहनवाज हुसैन

जयपुर से हिंडन पहुंची पहली उड़ान में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन जयपुर से गाजियाबाद पहुंचे। यहां से वह सड़क मार्ग के जरिए दिल्ली की ओर रवाना हो गए। उन्होंने जयपुर से फ्लाइट शुरू होने की लोगों को शुभकामनाएं दी। साथ ही पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले की निंदा की।

हिंडन एयरपोर्ट से 28 अप्रैल सोमवार को जयपुर से आयी पहली फ्लाइट में यात्रियों के साथ पहुंचने पर बोर्डिंग पास दिखाते भाजपा के वरिष्ठ नेता शाहनवाज हुसैन।

शाहनवाज हुसैन ने कहा कि हिंडन अपार संभावनाओं वाला एयरपोर्ट है। यह अच्छी बात है कि यहां से नए-नए शहरों के लिए उड़ान शुरू हो रही है। पहलगाम हमले को लेकर उन्होंने कहा कि जिस तरह से धर्म पूछकर और कलमा पढ़वाकर लोगों को मारा गया, वह हिंदू-मुस्लिम को अलग-अलग करने की साजिश थी। मगर इस हमले के बाद जिस तरह पूरा देश आतंकवाद और पाकिस्तान के खिलाफ एकजुट हुआ है, उससे साफ हो गया है कि आतंकियों के मंसूबे नाकाम हो गए हैं।