सिंगर सोनू निगम एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह उनके सुर नहीं बल्कि उनके शब्द बन गए हैं। कर्नाटक के बेंगलुरु में एक हालिया कॉन्सर्ट के दौरान सोनू के एक बयान ने उन्हें विवादों के घेरे में ला खड़ा किया है। अब खबरें आ रही हैं कि कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री उनसे दूरी बनाने की तैयारी में है।
कॉन्सर्ट में क्या हुआ था?
दरअसल 25 अप्रैल को बेंगलुरु के एक कॉलेज में हुए लाइव कॉन्सर्ट के दौरान सोनू निगम ने परफॉर्मेंस के बीच कुछ दर्शकों से बहस कर ली। जब कुछ लोग बार-बार उनसे कन्नड़ भाषा में गाने की मांग करने लगे, तो सोनू ने मंच से तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने चिढ़ते हुए कहा, ‘यही वजह है जो पहलगाम जैसी घटनाएं होती हैं।’ इस बयान को लोगों ने काफी नकारात्मक रूप में लिया और देखते ही देखते सोशल मीडिया पर मामला तूल पकड़ गया।
बयान पर उठे सवाल, FIR भी दर्ज
सोनू के इस बयान के बाद बेंगलुरु के अवलाहल्ली पुलिस स्टेशन में उनके खिलाफ शिकायत भी दर्ज की गई। कई लोगों ने इसे भाषा के अपमान से जोड़ते हुए कार्रवाई की मांग की। हालांकि, सोनू निगम ने बाद में इंस्टाग्राम पर एक वीडियो जारी करते हुए सफाई दी कि उन्हें कुछ लड़कों द्वारा मंच से धमकाया गया था और उन्होंने भावनाओं में बहकर वो प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने ये भी कहा कि पूरी कन्नड़ समुदाय को दोष देना ठीक नहीं है।
कन्नड़ इंडस्ट्री ने दिखाई नाराजगी
अब ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक, कर्नाटक फिल्म चेंबर ऑफ कॉमर्स इस मुद्दे पर गंभीर रूप से विचार कर रहा है। सोमवार को बेंगलुरु में एक अहम बैठक बुलाई गई है, जिसमें म्यूजिक डायरेक्टर्स एसोसिएशन, डायरेक्टर्स एसोसिएशन और प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन के सदस्य शामिल होंगे। सूत्रों की मानें तो बैठक में सोनू निगम को भविष्य की कन्नड़ फिल्मों से दूर रखने पर चर्चा की जाएगी।
बैठक में हो सकता है बड़ा फैसला
बैठक में कन्नड़ इंडस्ट्री के प्रमुख संगीतकार जैसे साधु कोकिला, हरिकृष्णा, अर्जुन जन्या और धर्मा विश्व के शामिल होने की उम्मीद है। इंडस्ट्री का मानना है कि सोनू निगम का बयान उनके लिए अपमानजनक रहा है और वे इस बयान से आहत हैं।
क्या होगा सोनू का अगला कदम?
हालांकि सोनू ने सफाई दे दी है, लेकिन अब मामला उनके माफीनामे से आगे बढ़ चुका है। अगर कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री सच में उनसे दूरी बनाती है, तो ये उनके लिए बड़ा झटका होगा। सोनू निगम ने पहले भी कई कन्नड़ फिल्मों के लिए हिट गाने दिए हैं और उनका दक्षिण भारत में बड़ा फैनबेस है। अब देखना ये होगा कि सोनू निगम इस विवाद से कैसे निकलते हैं और क्या कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री अपने रुख पर कायम रहती है या नहीं।