सामने आई बाबा बर्फानी की पहली तस्वीर, 3 जुलाई से शुरू होगी अमरनाथ यात्रा

 अमरनाथ यात्रा के शुरू होने में अभी दो महीने का समय बाकी है, लेकिन इससे पहले अमरनाथ के शिवलिंग की पहली तस्वीर सामने आई है. पंजाब के रहने वाले भक्त कुछ दिन पहले गुफा के दर्शन के लिए गए थे. हालांकि आधिकारिक तौर अभी तक कोई भी श्राइन बोर्ड का अधिकारी या सुरक्षाकर्मी तक गुफा नहीं पहुंच सके हैं.

इस साल की अमरनाथ यात्रा के लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं और यात्रा के रास्ते पर बर्फ को साफ करने का काम शुरू किया गया है. बर्फ को काट कर ट्रैक को यात्रियों के चलने लायक बनाने का काम दोनों रास्तों - बालतल और चंदनवाड़ी से काम शुरू किया गया है ताकि शुरू होने वाली यात्रा से पहले ट्रैक बनाने का काम पूरा किया जा सके. पर पूरे रस्ते पर भारी बर्फबारी के चलते इस काम में काफी मुश्किलों का सामना है.

एलजी मनोज सिन्हा ने की समीक्षा

जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने सोमवार (5 मई) को ही श्रीनगर के पंथा चौक में अमरनाथ यात्रा ट्रांजिट कैंप पर जाकर यात्रा के लिए होने वाली तैयारियों की समीक्षा की. पहलगाम हमले के बाद भी अमरनाथ यात्रा के लिए भक्तों के उत्साह में कोई भी फर्क नहीं आया है. अभी तक मिली जानकारी के अनुसार 3 लाख 60 हजार से ज्यादा लोग अभ तक यात्रा के लिए पंजीकरण करा चुके है और इस में और ज्यादा बढ़ोतरी होने की भी उम्मीद है.

3 जुलाई से शुरू होगी अमरनाथ यात्रा

ट्रैक पर इस बार पिछले सालो के मुकाबले कई गुना ज्यादा बर्फ बारी हुई है और अभी भी पूरे रस्ते पर दस से बीस फीट बर्फ मौजूद है. इसका सबूत इन तस्वीरों में भी साफ देखा जा सकता है. यह तस्वीरें पंजतरणी और शेषनाग में ली गई है. इस साल की अमरनाथ यात्रा 3 जुलाई से शुरू हो रही है और 19 अगस्त को रक्षाबंधन दिन समाप्त होगी.