विदेशों में Akshay Kumar की हुंकार! 'रेड 2' के बीच चुपके से उड़ा दिया गर्दा

 हिस्टोरिकल ड्रामा केसरी चैप्टर 2 इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक है। भले ही अभी तक इसने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा न छुआ हो, लेकिन विदेशों में फिल्म ने अपना जादू चला लिया है। यह बाहरी देशों में जमकर नोट छाप रही है।

केसरी चैप्टर 2 करण सिंह त्यागी के निर्देशन में बनी कोर्ट रूम ड्रामा फिल्म है जो 104 साल पहले हुए अमृतसर के जलियांवाला बाग हत्याकांड की कहानी पर आधारित है। फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे अंग्रेजों ने जलियांवाला बाग हत्याकांड को अंजाम दिया और फिर इसकी असलीयत छुपा ले गई। मगर उस वक्त सी शंकरन नायर ने अंग्रेजों की सच्चाई पूरी दुनिया के सामने उजागर की थी और ब्रिटिश साम्राज्य की नींव हिला दी थी।

केसरी चैप्टर 2 का वर्ल्डवाइड कलेक्शन

इस दिल छू लेने वाली केसरी चैप्टर 2 की कहानी दर्शकों के दिलों पर ऐसी उतरी की दो हफ्ते के बाद भी क्रेज खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। इस फिल्म ने दो हफ्ते के अंदर 100 करोड़ के पार धमाकेदार कलेक्शन कर लिया है। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, अक्षय कुमार स्टारर फिल्म केसरी चैप्टर 2 ने वर्ल्डवाइड अब तक करीब 129 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है।

ओवरसीज मार्केट में रहा इतना कलेक्शन

केसरी चैप्टर 2 का ओवरसीज मार्केट में कलेक्शन 31.17 करोड़ रुपये हुआ है। बात करें इंडियन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की तो अक्षय कुमार की फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर नेट कलेक्शन 81.45 करोड़ रुपये किया है, जबकि ग्रॉस कलेक्शन करीब 97 करोड़ रुपये रहा। अब देखना होगा कि एक महीने के अंदर-अंदर यह फिल्म 150 करोड़ रुपये का आंकड़ा छू पाती है या नहीं।

बात करें कास्टिंग की तो केसरी चैप्टर 2 में अक्षय कुमार के साथ लीड रोल में अनन्या पांडे, आर माधवन और रेजीना कसांड्रा जैसे सेलेब्स हैं। फिल्म का निर्माण करण जौहर ने किया है, जबकि निर्देशन करण सिंह त्यागी ने किया है।