भारत ने पहलगाम हमले का बदला लेते हुए ऑपरेशन सिंदूर के तहत टारगेट करके पाकिस्तान में आतंकियों के ठिकानों को निशाना बनाया है. अभी तक की जानकारी के अनुसार, इस हमले में 70 से ज्यादा आतंकी मारे गए हैं और 55 से ज्यादा आतंकी घायल हुए हैं. भारतीय सेना ने बीती रात 1.44 बजे जारी किए गए एक बयान में कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत सैन्य हमले किए गए. वहीं पाकिस्तान से तनातनी के बीच भारत-नेपाल बार्डर पर भी हाई अलर्ट है. बिहार से सटे भारत-नेपाल बार्डर पर एसएसबी (SSB) जवान मुस्तैदी के सीमा पर हर आने-जाने वालों की जांच कर रहे हैं. चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बलों की नजर है.
बिहार में नेपाल बार्डर से गुजरने वाले प्रत्येक व्यक्ति को अपना आधार कार्ड या आईडी दिखाना होगा. साथ ही साथ सीमा पार करने के लिए कार्यों का भी उल्लेख करना होगा. इसको लेकर सीमा चौकी पर एसएसबी (SSB) की ओर से विशेष एंट्री पंजीयन बनाया गया है, जिसमें हर आने जाने वालों की पूरी सूचना दर्ज की जा रही है. वहीं जंगल और नदी के रास्तों पर भी निगरानी बढ़ा दी गई है. 24 घंटे जवानों को गश्त पर रहने और सभी रास्तों पर पैनी नजर बनाए रखने का निर्देश दिया गया है. 21वीं बटालियन के साथ ही एसएसबी 65 वी बटालियन भारत नेपाल सीमा के सभी चेक पोस्टों पर पूरी तरह से मुस्तैद है. भारत नेपाल के बीच आने वाले वाहनों के साथ ही सामानों की जांच की जा रही है.
24 घंटे बार्डर पर तैनात हैं जवान
गंडक बराज बाल्मीकिनगर सीमा पर विशेष स्क्रीनिंग मशीन के माध्यम से सामानों की जांच की जा रही है. इसके अलावा एसएसबी की ओर से सादे लिबाश में भी जवानों की तैनाती सीमा पर की गई है, जो सीमा पार कर आने जाने वाले संदिग्धों पर विशेष नजर रखे हुए हैं. 65वीं बटालियन के कमांडेंट नंदन सिंह नेहरा ने बताया कि इंडो नेपाल सीमा पर एसएसबी जवान पूरी तरह से मुस्तैद है और 24 घंटे सीमा की सुरक्षा के मद्देनजर एसएसबी अलर्ट मोड पर हैं. उन्होंने बताया कि एसएसबी किसी भी परिस्थितियों से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है. वहीं एसएसबी की टीम संदिग्धों से भी पूछताछ कर रही है. बॉर्डर पर ऐसी सुरक्षा व्यवस्था है कि कोई परिंदा भी पर नहीं मार सके.
