चारधाम यात्रा सहित सात जिलों में ऑरेंज अलर्ट, बारिश-बर्फबारी और ओलावृष्टि बढ़ा सकती है दुश्वारियां

 उत्तराखंड में पहाड़ से मैदान तक वर्षा-ओलावृष्टि का क्रम जारी है। बीते करीब चार दिन से प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में वर्षा दर्ज की जा रही है। जिससे पारे में भारी गिरावट है। इसके अलावा कहीं-कहीं ओलावृष्टि व अंधड़ दुश्वारियां बढ़ा रहे हैं।

आकाशीय बिजली चमकने के साथ ही कुछ क्षेत्रों में तीव्र बौछारें मुश्किलें बढ़ा रही हैं। चारधाम यात्रा मार्ग पर भी वर्षा और ओलावृष्टि हो रही है। जिससे संवेदनशील क्षेत्रों में भूस्खलन का खतरा बना हुआ है।

मौसम विभाग ने आज भी प्रदेशभर में ही वर्षा-ओलावृष्टि और अंधड़ को लेकर अलर्ट जारी किया है। पर्वतीय क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं।

धूप और बादलों की आंख-मिचौनी

मंगलवार को देहरादून समेत प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में सुबह से ही धूप और बादलों की आंख-मिचौनी चलती रही। कुमाऊं में पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं बौछारें पड़ीं। इसके अलावा गढ़वाल में गर्जन के साथ घने बादलों के बीच तीव्र वर्षा हुई। चारधाम में भी दोपहर बाद तेज हवाओं के साथ हल्की वर्षा दर्ज की गई।

दून-मसूरी में शाम को झमाझम वर्षा हुई। प्रदेशभर में बारिश के कारण तापमान में भारी गिरावट दर्ज की जा रही है। ज्यादातर क्षेत्रों में अधिकतम तापमान सामान्य से तीन से छह डिग्री सेल्सियस कम बना हुआ है। पहाड़ों में ठिठुरन बढ़ गई है। चारधाम में भी कंपकंपी छूट रही है।