भारत-पाकिस्‍तान तनाव के बीच केदारनाथ हेली सेवा पर लगी रोक, देहरादून हवाई अड्डे पर सघन चेकिंग जारी

भारत पाकिस्‍तान के बीच चल रहे तनाव का असर चारधाम यात्रा पर भी पड़ रहा है। केदारनाथ धाम की हेली सेवाओं को अग्रिम आदेश तक रोक दिया गया है। वहीं देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर सघन चेकिंग की जा रही है।

जानकारी के मुताबिक जौलीग्रांट से दो धामों को उड़ान भरने वाले हेलीकॉप्टर रुद्राक्ष एवियेशन की उड़ान शनिवार के लिए रोकी गई है। अभी कंपनी की और से आगे के लिए दिशा निर्देश नहीं मिलने की जानकारी दी जा रही है।फिलहाल आज हेलीकॉप्टर ने उड़ान नहीं भरी है।