भारत और पाकिस्तान में सीजफायर की घोषणा के बाद दोनों देशों में तनाव कम हो गया है। आज सीजफायर के बाद दोनों देशों के डीजीएमओ आज वार्ता करेंगे। दोनों डीजीएमओ सीजफायर को लेकर चर्चा करेंगे।
वार्ता में हुई देरी
सैन्य अभियानों के प्रमुखों के बीच वार्ता में कुछ घंटों की देरी होने की संभावना है। न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, बैठक जो पहले दोपहर 12 बजे होनी थी, वो अब दोपहर ढाई बजे होगी। वहीं, न्यूज एजेंसी रायटर ने भी कहा कि यह थोड़ी देर में होने की उम्मीद है।
रायटर ने भारतीय सेना के हवाले से बताया है कि बातचीत में भले देरी हुई है लेकिन शाम तक डीजीएमओ के बीच वार्ता तय है।