अनुष्का शर्मा और विराट कोहली इंडस्ट्री के सबसे फेवरेट कपल्स में से एक हैं. फैंस इस जोड़ी को बेहद पसंद करते हैं और इनसे जुड़ी हर अपडेट को जानने के लिए बेताब रहते है. इन सबके बीच विराट कोहली ने इंस्टा पर संन्यास की अनाउंसमेंट कर दी है. वहीं रिटायरमेंट अनाउंस करने के बाद अनुष्का शर्मा और विराट कोहली एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए.
विराट कोहली ने ऑफिशियली टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की अनाउंसमेंट कर दी है. इसके फौरन बाद वे पत्नी अनुष्का शर्मा संग एयरपोर्ट पर दिखे.
एयरपोर्ट पर विराट और अनुष्का काफी सीरियस नजर आए.
हालांकि इस दौरान विराट कोहली ने पैप्स को स्माइल भी दी लेकिन अनुष्का काफी सीरियस लग रही थीं.
वहीं विराट ने इंस्टा पर रिटायरमेंट की अनाउंसमेंट करते हुए अपनी पोस्ट में लिखा है, " "टेस्ट क्रिकेट में पहली बार बैगी ब्लू जर्सी पहने हुए 14 साल हो चुके हैं. ईमानदारी से कहूं तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह फॉर्मेट मुझे कौन से सफर पर ले जाएगा. इसने मेरी परीक्षा ली, मुझे आकार दिया और मुझे ऐसे सबक सिखाए जिन्हें मैं जीवन भर साथ रखूंगा."
वहीं एयरपोर्ट पर अनुष्का और विराट काभी सिंपल अंदाज में नजर आए.
लुक की बात करें तो एक्ट्रेस इस दौरान पिंक एंड ब्लू शर्ट के साथ डेनिम जींस में नजर आईं.
अनुष्का ने बालों को ओपन छोड़ा था और ब्लैक सनग्लासेस लगाया हुआ था. वे नो मेकअप लुक में नजर आई.
वहीं विराट कोहली इस दौरान ऑल व्हाइट लुक में दिखे. उन्होंंने बेज कलर की कैप लगाई हुई थी.
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की ये तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं.