प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह पंजाब के आदमपुर एयरबेस पहुंचकर वायुसेना के जवानों से मुलाकात की और उनका हौसला बढ़ाया। यह दौरा उस समय हुआ, जब पाकिस्तान ने झूठा दावा किया था कि उसने आदमपुर में भारत के S-400 एयर डिफेंस सिस्टम को नष्ट कर दिया। लेकिन भारत ने अपने अचूक मिग-29 फाइटर जेट्स और S-400 की ताकत से न सिर्फ पाकिस्तान के दावों की हवा निकाली, बल्कि ऑपरेशन सिंदूर में दुश्मन को धूल चटाई।
पाकिस्तान का झूठे हुआ बेनकाब
पाकिस्तान ने दावा किया था कि भारत ने आदमपुर एयरबेस से छह मिसाइलें दागीं। इसके साथ पाकिस्तान ने यह भी कहा कि उसने हमारे S-400 लॉन्चर को तबाह कर दिया। लेकिन पीएम मोदी के दौरे में S-400 की मौजूदगी ने इस झूठ को बेनकाब कर दिया। तस्वीर में पीएम मोदी के पीछे S-400 को देखा जा सकता है।भारत के अत्याधुनिक एयर डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तान के ड्रोन और मिसाइल हमलों को हवा में ही नष्ट कर दिया। रक्षा मंत्रालय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी कहा था कि S-400, जिसे हम ‘सुदर्शन’ कहते हैं, ने दुश्मन की हर साजिश को नाकाम किया।
मिग-29: ऑपरेशन सिंदूर का हीरो
आदमपुर एयरबेस मिग-29 फाइटर जेट्स का गढ़ है, जिन्होंने ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद किया। 1971 के युद्ध में भी इस बेस ने पाकिस्तान को सबक सिखाया था। आज अपग्रेडेड मिग-29 ने लाहौर और कराची में दुश्मन के एयर डिफेंस को तबाह कर दिया, जिससे पाकिस्तानी सेना की रीढ़ टूट गई।
एयर मार्शल जितेंद्र मिश्रा ने किया ऑपरेशन को लीड
वायुसेना की वेस्टर्न एयर कमांड के कमांडर, एयर मार्शल जितेंद्र मिश्रा ने इस ऑपरेशन को लीड किया। फाइटर पायलट मिश्रा ने इंटिग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सिस्टम के जरिए भारत के एयर डिफेंस को अभेद्य बनाया। वेस्टर्न कमांड के तहत भारत का पश्चिमी हवाई कवच संचालित होता है और मिश्रा की रणनीति ने पाकिस्तान को हर मोर्चे पर पस्त किया।
पाकिस्तान को भारत का संदेश
पीएम मोदी का दौरा पाकिस्तान के लिए साफ चेतावनी था: भारत का आसमान अभेद्य है, और हमारी सेना हर चुनौती के लिए तैयार है। ऑपरेशन सिंदूर में भारत ने नौ आतंकी ठिकानों को तबाह किया, और पाकिस्तान की हर नापाक कोशिश को नाकाम किया। S-400 और मिग-29 की जोड़ी ने साबित कर दिया कि भारत न सिर्फ अपनी रक्षा कर सकता है, बल्कि दुश्मन को उसके घर में घुसकर सबक सिखा सकता है।