यूपी की सावी जैन ने पूरे देश में किया टॉप

सीबीएसई 12वीं के परिणाम जारी हो चुके हैं। शामली की सावी ने 500 में से 499 अंक प्राप्त कर देश में टॉप किया है। शामली के हनुमान रोड निवासी सावी जैन शहर में स्काटिश इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा है। सावी के पिता अंकित कुमार जैन फर्नीचर की दुकान चलाते हैं।

सावी ने बताया कि वह रोजाना पांच घंटे पढ़ाई किया करती थी। सावी आइएएस बनकर देश की सेवा करना चाहती है। स्कूल पहुंचने पर सावी जैन का स्वागत किया गया। स्कूल में जश्न मनाया जा रहा है। सावी ने बताया कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि वह देश में अच्छी रैंक हासिल करेगी। उनका मुकाबला खुद से था और उन्होंने अपने जीवन के पहले लक्ष्य को पार कर लिया है। अब सावी का अगला आइएएस बनना है जिसके लिए पढ़ाई करेगी।