पाकिस्तान से लगी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का एक जवान जिसका नाम पूर्णम कुमार शॉ है, वह गलती से पाकिस्तान की सीमा में प्रवेश कर गए थे।
जिसके बाद से पाकिस्तन रेंजर्स ने उन्हें हिरासत में ले लिया था। हालांकि, भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर के बाद से पाकिस्तान रेंजर्स ने पूर्णम कुमार शॉ को भारत को सौंप दिया है। बीएसएफ जवान पूर्णम कुमार शॉ अटारी बॉर्डर से वापस भारत लौटे हैं।
23 अप्रैल को गलती से सीमा पार कर गए थे पूर्णम शॉ
पंजाब के फिरोजपुर सेक्टर में तैनात पूर्णम कुमार शॉ 23 अप्रैल को अनजाने में अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर गए थे और बाद में उन्हें पाकिस्तान रेंजर्स ने हिरासत में ले लिया था।