ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद भारतीय जनता पार्टी की ओर से पूरे देश में तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है. इस कड़ी में आज लखनऊ में भी प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भारत शौर्य तिरंगा यात्रा का शुभारंभ करते हुए सेना के जवानों और प्रधानमंत्री मोदी का अभिनंदन किया. अब इसको लेकर कांग्रेस के नेता ने बीजेपी पर निशाना साधा है.
तिरंगा यात्रा को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा में डिप्टी लीडर प्रमोद तिवारी ने बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने बीजेपी पर ऑपरेशन सिंदूर का राजनीतिक लाभ लेने का गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा आतंकवाद के खिलाफ इस लड़ाई में कांग्रेस का समर्थन देश की सेना के साथ था और आगे भी रहेगा.
कांग्रेस नेता ने सर्वदलीय बैठक बुलाने की मांग की
कांग्रेस नेता ने कहा, कांग्रेस भारतीय सेना के साथ आतंकवाद के खिलाफ इस लड़ाई में सरकार के साथ मजबूती से खड़ी है. उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार से जल्द ही विशेष सत्र बुलाए जाने की मांग की. उन्होंने कहा पीएम मोदी की अध्यक्षता में जल्द सर्वदलीय बैठक बुलाई जाए. ताकि जिस तरह से ऑपरेशन सिंदूर को बीच में रोककर सीजफायर का ऐलान किया गया, उसके बाद विपक्ष के मन में उठ रहे सवालों का जवाब तलाशें जा सके.
कांग्रेस नेता ने कहा विपक्ष जानना चाहता है कि आखिर वह आतंकवादी कहां है? जिन्होंने हमारी 26 बहनों के मांग का सिंदूर उजाड़ा था. बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद से ही देशभर में भाजपा पार्टी शौर्य तिरंगा यात्रा निकल रही है. उत्तराखंड की राजधानी लखनऊ में भी आज सीएम धामी समेत पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की अगुवाई में तिरंगा यात्रा निकाली गई. जिसमें लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया.