दिल्ली-NCR के इस शहर में वाहनों पर ताबड़तोड़ एक्शन, दो हजार के कटे चालान

पुलिस ने स्पेशल चैकिंग अभियान चला वाहनों को चेक किया, पिछले दो सप्ताह में दो हजार से ज्यादा वाहनों के काटे चालान, 50 से अधिक वाहन जब्त किए।

महेंद्रगढ़ जिले में पुलिस द्वारा पिछले दो सप्ताह में जिलेभर में यातायात के नियमों का उल्लंघन करने पर दो हजार से अधिक वाहन चालकों के चालान किए गए, जिसमें बिना हेलमेट पहने दोपहिया वाहन चालकों, सीट बेल्ट ना लगाने वालों, गलत लेन/दिशा में वाहन चलाने वालों, बिना कागजात वाली गाड़ियों के चालान काटे गए।

जिनमें से 50 से अधिक वाहनों को जब्त भी किया गया। महेंद्रगढ़ पुलिस द्वारा विशेषत: बिना नंबर प्लेट वाले वाहनों पर स्पेशल नजर रखी और उनके कागजात चेक कर वाहनों की जांच भी की।

डीएसपी सुरेश कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ठ के निर्देशानुसार आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए और यातायात नियमों की पालना सुनिश्चित कराने के लिए यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालो के विरुद्ध सख्ती की जा रही है।

उन्होंने कहा कि महेंद्रगढ़ पुलिस द्वारा जिलेभर में विभिन्न स्थानों पर नाके लगाकर वाहनों की गहनता से चैकिंग की गई, इस दौरान वाहनों के कागजात भी जांचे गए। पुलिस ने चैकिंग के दौरान पिछले दो सप्ताह में बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट, वाहन चलाते समय फोन का प्रयोग करने, गलत दिशा में वाहन चलाने और तेज गति में वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए दो हजार से अधिक वाहनों के चालान काटे हैं और 50 से अधिक वाहनों को इंपाउंड किया गया है।

महेंद्रगढ़ पुलिस द्वारा लोगों को जागरूक किया गया कि तय गति सीमा में वाहन चलाएं, वाहन चलाते समय फोन का इस्तेमाल ना करें। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध भविष्य में भी पुलिस की सख्ती जारी रहेगी।