अफगानिस्तान में फिर कांपी धरती, पाकिस्तान सीमा के पास लगे भूकंप के झटके

अफगानिस्तान में आज सुबह फिर से भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। यह भूकंप अफगानिस्तान और पाकिस्तान सीमा के बेहद करीब देखा गया है। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (NCS) ने इसकी जानकारी दी है।

कितनी रही तीव्रता?

NCS के अनुसार अफगानिस्तान में भूकंप आज (19 मई) की सुबह 08 बजकर 54 मिनट पर आया। रिएक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.2 मैग्नीट्यूड आंकी गई है। भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान में था, जो पाकिस्तान की सीमा के काफी नजदीक है। ऐसे में पाकिस्तान के कुछ इलाकों में भी इन झटकों को महसूस किया गया है

4 दिन में चौथा झटका

भूकंप का केंद्र धरती से 140 किलोमीटर नीचे रहा है। बता दें कि पिछले 4 दिन में यह चौथा भूकंप का झटका है। दरअसल अफगानिस्तान भारतीय और यूरेशियन टेक्टोनिक प्लेट की फॉल्ट लाइन पर मौजूद है। ऐसे में जब-जब भारतीय प्लेट यूरेशियन प्लेट के नीचे जाती है, तब हिंदू कुश पर्वत श्रृंखला में भूकंप के झटके महसूस किए जाते हैं।