उत्‍तराखंंड में बरस रहा प्री मानसून, नैनीताल में जोरदार बारिश

 कुमाऊं से सुबह से ही वर्षा का क्रम शुरू हो चुका है। नैनीताल में जोरदार वर्षा हो रही है। पिथौरागढ़ व बागेश्वर में धुंध व बादल छाए हैं।

हल्‍द्वानी में भी सुबह से बादल छाए रहे और ठंडी हवाएं चलीं। कहीं कहीं हल्‍की बूंदाबांदी हुई, जिससे गर्मी से फौरी राहत मिली। तराई व अन्य पर्वतीय क्षेत्रों में गरज के साथ कहीं हल्की तो कहीं मध्यम वर्षा हो रही है।

सरोवर नगरी में शुक्रवार सुबह 9:30 बजे से प्री मानसून वर्षा गरज चमक के साथ झूमकर बरसा। तेज बारिश से स्कूली बच्चों व कर्मचारियों को परेशानी हुई। इस दौरान शहर की बिजली गुल है। बारिश से झील में गिरने वाले नाले उफान पर हैं तो सड़कें तलैया बन गई हैं।

नालों के तेज बहाव में झील में कूड़े के ढेर समा गए। चिड़ियाघर रोड व तल्लीताल बाजार में मलबा दुकानों, होटलों में घुस गया, जिससे कारोबारियों को नुकसान हुआ है।

मसूरी में एक घंटे से ज्‍यादा देर तक बारिश

गढ़वाल मंडल की बात करें तो वहां भी शुक्रवार को मौसम का मिजाज बदला बदला सा रहा। मसूरी में एक घंटे से ज्‍यादा समय के लिए गरज चमक के साथ जोरदार बारिश हुई।

उत्तरकाशी में जिला मुख्यालय सहित सभी तहसील क्षेत्रों में बादल छाए रहे और वर्षा होने की संभावना बनी रही।कोटद्वार में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई।

हरिद्वार में भी शुक्रवार को झमाझम वर्षा हुई। बारिश के बाद भगतसिंह चौक रेलवे पुलिया के नीचे जलभराव हो गया। चमोली में मौसय साफ रहा। धूप खिली रही। बदरीनाथ हाइवे सुचारू होने के कारण यात्रा जारी है।