ईरान ने किया इजरायल पर 'आसमानी प्रहार', 100 से ज्यादा ड्रोन बरसा रहे बारूद

इजरायल की ओर से शुक्रवार को ईरान पर जबरदस्त हवाई हमला हुआ. इस हमले में ईरान के परमाणु ठिकानों को निशाना बनाया गया. इसके अलावा इस हमले में परमाणु बम बनाने में लगे वैज्ञानिकों की भी जान चली गई. वहीं, ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड्स के चीफ और चीफ ऑफ स्‍टाफ्स इजरायल के इस मिसाइल अटैक में मारे गए. अब ईरान ने भी इस हमले पर पलटवार करते हुए 100 से ज्यादा ड्रोन इजरायल पर लॉन्च कर दिए हैं.

इजरायली सेना ने की पुष्टि

इजरायली सेना के प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल एफी डेफ्रिन ने बताया कि ये सभी ड्रोन इजरायल की सीमा की ओर बढ़ रहे हैं और उन्हें रोकने की हरसंभव कोशिश की जा रही है. ईरान पर हमले को लेकर इजरायली सेना का कहना है कि उन्होंने परमाणु ठिकानों, बैलेस्टिक मिसाइल फैक्ट्रियों और ईरानी सेना के उच्च अधिकारियों को टारगेट किया. इस ऑपरेशन को इजरायल ने “Rising Lion” नाम दिया है और इसे एक लंबे अभियान की शुरुआत बताया है.

200 फाइटर जेट्स से हमला

शुक्रवार की सुबह इजरायल ने 200 फाइटर जेट्स की मदद से ईरान में 100 जगहों पर जोरदार हमला किया. ईरानी मीडिया और चश्मदीदों के अनुसार, नतांज स्थित यूरेनियम संवर्धन संयंत्र सहित कई जगहों पर जोरदार धमाके हुए. ईरान की एलीट रिवोल्यूशनरी गार्ड्स ने पुष्टि की है कि उनके टॉप कमांडर हुसैन सलामी इस हमले में मारे गए हैं. इसके अलावा राजधानी तेहरान में स्थित उनके मुख्यालय को भी निशाना बनाया गया.

खामेनेई ने कहा भुगतना होगा

ईरान के सर्वोच्च नेता आयतुल्ला अली खामेनेई ने इजरायल के हमले पर कहा कि इजरायल को अब इस हमले का अंजाम भुगतना होगा. उन्होंने कहा कि इजरायल ने ईरान के खिलाफ खूनी संघर्ष छेड़ दिया है और अब इजरायल को “घातक अंजाम” के लिए तैयार रहना होगा.

एक्स पर पोस्ट करते हुए ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई ने लिखा कि इजरायली हमलों में कई कमांडर और वैज्ञानिक मारे गए हैं. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे. मैं चाहता हूं कि उनके उत्तराधिकारी और सहकर्मी बिना किसी देरी के अपने काम शुरू कर दें.