तेजी से बढ़ते कोरोना को लेकर अलर्ट पर पंजाब, मास्क लगाने की सलाह

देश में एक बार फिर से कोरोना वायरल अपने पैर पसार रहा है। कई राज्यों में लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं। यहां तक कि कुछ लोगों की जान भी जा चुकी है। ऐसे में पंजाब सरकार कोरोना वायरस की वापसी को देखते हुए सतर्क हो गई है।

हालांकि, पंजाब में कोरोना को लेकर स्थिति काफी नियंत्रण में है। लेकिन पंजाब सरकार जनता की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सक्रिय (Public Health Advisory on Covid) हो गई है। पंजाब स्वास्थ्य विभाग ने कोविड को लेकर पब्लिक हेल्थ एडवाइजरी जारी की है। इस एडवाइजरी में कुछ दिशा-निर्देश दिए गए हैं।

स्वास्थ्य विभाग ने जारी एडवाइजरी में कहा...

देश के कुछ हिस्सों में कोविड-19 मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है। ऐसे में पंजाब के लोगों के लिए एहतियाती सलाह जारी की जाती है। हालांकि, पंजाब राज्य की स्थिति नियंत्रण में है और स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह से तैयार है लेकिन फिर भी नागरिकों को संक्रमण को को रोकने के लिए कुछ बुनियादी सुरक्षा उपायों का पालन करने की सलाह दी जाती है।

इन नियमों का करें पालन

बुजुर्ग, गर्भवती महिलाएं, कमजोर प्रतिरक्षा प्रणाली वाले लोग और स्वास्थ्य समस्याओं से ग्रसित लोगों को भीड़-भाड़ या बंद जगहों पर मास्क पहनना चाहिए।

स्वास्थ्यकर्मी मास्क पहनें और कोविड-उपयुक्त व्यवहार का पालन करें।

खांसते या छींकते समय रूमाल/टिशू/कोहनी की मोड़ का उपयोग करके मुंह और नाक को ढकें।

अगर आपको बुखार, खांसी या सांस लेने में परेशानी हो, तो मास्क पहनें और डॉक्टर से संपर्क करें।

ऐसा करने से बचें

भीड़भाड़ या कम हवादार स्थानों से बचें, खासकर यदि आपको स्वास्थ्य समस्याएं हैं।

हाथ धोए बिना अपने चेहरे को न छुएं।

सार्वजनिक स्थानों पर थूकें नहीं।

श्वसन लक्षणों (respiratory symptoms) के लिए स्वयं दवा न लें।