अग्निवीर भर्ती रैली का शेड्यूल जारी, 12 जिलों के 85 हजार युवाओं ने कराया रजिस्ट्रेशन

 सेना भर्ती कार्यालय, आगरा ने अग्निवीर भर्ती रैली का परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है। आगरा, मथुरा, अलीगढ़ और झांसी में 30 जून से 10 जुलाई तक सामान्य प्रवेश परीक्षा होगी। अग्निवीर के विभिन्न पदों के लिए 12 जिलों के 85 हजार युवाओं ने पंजीकरण कराया है।

16 जून से निर्धारित तिथियों में सभी युवाओं को परिचय पत्र जारी होंगे। प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण युवाओं को भर्ती रैली में शामिल होने का मौका मिलेगा। भर्ती रैली के आयोजन की अलग से तिथि जारी होगी। यह रैली आगरा में होगी।

इन जिलों के युवाओं ने कराया पंजीकरण

आगरा, मथुरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, अलीगढ़, एटा, इटावा, हाथरस, जालौन, झांसी, कासगंज, ललितपुर।

पद, ऑनलाइन परीक्षा की तिथि, परीक्षा की अवधि, परिचय पत्र जारी होने की तिथि

अग्निवीर सामान्य ड्यूटी, 30 जून से तीन जुलाई, 60 मिनट, 16 जून

अग्निवीर ट्रेर्ड्समैन 10वीं कक्षा, तीन जुलाई से चार जुलाई, 60 मिनट, 18 जून

अग्निवीर तकनीकी, चार जुलाई, 60 मिनट, 19 जून

अग्निवीर ट्रेर्ड्समैन 8वीं कक्षा, सात जुलाई, 60 मिनट, 23 जून

अग्निवीर जीडी(वुमैन मिलिट्री पुलिस), सात जुलाई, 60 मिनट, 23 जून

अग्निवीर सोल टेक (नेवल अकादमी), आठ जुलाई, 60 मिनट, 24 जून

हवलदार एजुकेशन (आइटी सहित अन्य), आठ जुलाई, 180 मिनट, 24 जून

अग्निवीर क्लर्क, 10 जुलाई, 40 मिनट, 26 जून

जेसीओ कैटरिंग, नौ जुलाई, 120 मिनट, 25 जून

जेसीओ आरटी(पंडित, मौलवी सहित अन्य), नौ जुलाई, 120 मिनट, 25 जून

अग्निवीर भर्ती रैली का शेड्यूल जारी हो गया है। आगरा, मथुरा, झांसी और अलीगढ़ में आनलाइन परीक्षा होगी। यह परीक्षा 30 जून से लेकर 10 जुलाई तक होगी। उत्तीर्ण युवा ही भर्ती रैली में शामिल हो सकेंगे। कर्नल रिश्मा सरीन, निदेशक सेना भर्ती कार्यालय आगरा