हाउसफुल 5 के आगे कमल हासन की ठग लाइफ के छूटे पसीने, मंडे टेस्ट में कमाई से कर दिया हैरान

कमल हासन साउथ सिनेमा के सुपरस्टार हैं। बड़े पर्दे वह जब भी आते हैं, अपनी फिल्मों से बॉक्स ऑफिस पर तूफान ला देते हैं। हालिया फिल्म ठग लाइफ (Thug Life) से भी कुछ ऐसी ही उम्मीद थी। माना जा रहा था कि कमल हासन की ये फिल्म इस साल की ब्लॉकबस्टर मूवीज में गिनी जाएगी, मगर रिजल्ट इसका उल्टा आया है।

कमल हासन की ठग लाइफ 5 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और पहले ही दिन इसने धांसू कलेक्शन किया था। मगर दूसरे हफ्ते की शुरुआत से ही कमाई एक करोड़ भी नहीं पहुंच पा रही है। दूसरे सोमवार को तो फिल्म का हाल बहुत बुरा हुआ।

ठग लाइफ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

सैकनिल्क के मुताबिक, ठग लाइफ ने 12वें दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर मात्र 29 लाख रुपये का कलेक्शन किया जो अब तक का सबसे कम कारोबार रहा है। इससे पहले रविवार को फिल्म ने 90 लाख रुपये कमाया था। मोटे बजट में बनी फिल्म ने 12 दिन में सिर्फ 46.84 करोड़ रुपये का ही बिजनेस किया है।

पहला दिन - 15.5 करोड़

दूसरा दिन - 7.15 करोड़

तीसरा दिन - 7.75 करोड़

चौथा दिन - 6.5 करोड़

पांचवां दिन - 2.3 करोड़

छठा दिन -1.8 करोड़

सातवां दिन - 1.55 करोड़

आठवां दिन - 1.45 करोड़

नौवां दिन - 75 लाख

दसवां दिन - 90 लाख

ग्याहरवां दिन - 90 लाख

बाहरवां दिन - 29 लाख

लाइफटाइम कलेक्शन - 46.84 करोड़ रुपये

हाउसफुल 5 से रह गई पीछे

ठग लाइफ की रिलीज के एक दिन बाद अक्षय कुमार मल्टीस्टारर मूवी हाउसफुल 5 रिलीज हुई। मगर कमल हासन की मूवी से ज्यादा हाउसफुल 5 ने कमा लिया है। फिल्म का कलेक्शन 160 करोड़ रुपये से ऊपर हो गया है। मंडे को भी इसने 4 करोड़ रुपये के करीब कमाया था।

ठग लाइफ की कहानी

गिरोह के नेता शक्तिवेल ने गैंगवार के बाद अमरन को गोद ले लिया, लेकिन सालों बाद उनके बीच एक दुश्मनी की दीवार खड़ी हो जाती है। पावर के खातिर दोनों के बीच की जंग क्या मोड़ लाती है, कहानी इसी के इर्द-गिर्द घूमती है। मणिरत्नम ने इस फिल्म का निर्देशन किया है।