टी-20 इंटरनेशनल में पहली बार तीन सुपर ओवर

नीदरलैंड्स और नेपाल के बीच टी-20 ट्राई सीरीज के खेले गए मैच में जीत-हार का फैसला 3 सुपर ओवर के बाद हुआ। यह मैच आखिर में नीदरलैंड्स ने जीत लिया। टी-20 इंटरनेशनल में पहली बार जीत-हार के लिए 3 सुपर ओवर का इस्तेमाल किया गया। यह 41वां टी-20 इंटरनेशनल मैच था, जिसमें जीत-हार का फैसला सुपर ओवर में हुआ है।

दरअसल नीदरलैड्स, नेपाल और स्कॉटलैंड के बीच ट्राई सीरीज स्कॉटलैंड में खेली जा रही है। सोमवार को टूर्नामेंट का दूसरा मैच नीदरलैंड्स और नेपाल के बीच खेला गया।

नीदरलैंड्स ने 7 ओवर में 152 रन बनाए

पहले बल्लेबाजी करते हुए नीदरलैंड्स ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 152 का स्कोर बनाया। टीम के लिए तेजा निडामनुरु (35 रन, 37 गेंद) और विक्रमजीत सिंह (30 रन, 29 गेंद) ने सबसे ज्यादा रन बनाए। नेपाल के स्टार संदीप लामिछाने ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 18 रन देकर 3 विकेट लिए।

नेपाल की ओर से कप्तान रोहितपौडेल ने 45 रन बनाए

नेपाल ने 153 के टारगेट का पीछा करते हुए कप्तान रोहित पौडेल (48 रन, 35 गेंद) की शानदार पारी की बदौलत 20 ओवर में 8 विकेट पर 152 रन बनाकर स्कोर बराबर कर मैच टाई करा दिया। नीदरलैंड्स के लिए डेनियल डोरम (3/14) ने नियमित अंतराल पर विकेट लेकर मुकाबले को रोमांचक मोड़ पर पहुंचा दिया।

अब जाने-तीनों सुपर ओवर में क्या हुआ

पहला सुपर ओवर-पहले बल्लेबाजी करते हुए नेपाल ने 19/1 का स्कोर खड़ा किया। जवाब में नीदरलैंड्स के मैक्स ओ’डॉड और माइकल लेविट ने करन केसी के खिलाफ 19 रन बनाकर सुपर ओवर को भी टाई कर दिया।

दूसरा सुपर ओवर- नीदलैंड्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए एक विकेट के नुकसान पर 17 रन बनाए। नेपाल की ओर से ओवर ललित राजवंशी ने किया। नेपाल के बैटर दीपेंद्र सिंह ऐरी और रोहित पौडेल ने 17 रन बना लिए और मुकाबला एक और सुपर ओवर की तरफ बढ़ गया।

तीसरा सुपर ओवर- तीसरे सुपर ओवर में नीदरलैंड्स के कप्तान ने ऑफ स्पिनर जैक लायन कैचेट को गेंद सौंपी। 21 साल के कैचेट ने शानदार प्रदर्शन करते हुए नेपाल को चार गेंदों में एक भी रन नहीं बनाने दिया और रोहित पौडेल और रुपेश सिंह को बिना रन बनाए वापस लौट गए। आखिर में माइकल लेविट ने संदीप लामिछाने की पहली ही गेंद पर छक्का मारकर नीदरलैंड्स को जीत दिलाई।