दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) की ओर से स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आज यानी 17 जून से रजिस्ट्रेशन स्टार्ट कर दिए गए हैं। जो भी स्टूडेंट्स डीयू से सम्बद्ध कॉलेजों के विभिन्न यूजी प्रोग्राम्स में प्रवेश लेना चाहते हैं वे ऑनलाइन माध्यम से CSAS पोर्टल admission.uod.ac.in पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। इसके साथ ही इस पेज पर भी आवेदन का डायरेक्ट लिंक उपलब्ध करवा दिया गया है जिस पर क्लिक करके सीधे फॉर्म भरा जा सकता है।
स्टूडेंट्स की जानकारी के लिए बता दें कि अभी केवल फेज 1 के लिए रजिस्ट्रेशन स्टार्ट हुए हैं। फेज 2 के लिए फॉर्म CUET UG Result 2025 जारी होने के बाद शुरू किये जायेंगे।
आवेदन का तरीका
डीयू फेज 1 एडमिशन के लिए स्टूडेंट्स रजिस्ट्रेशन स्वयं ही CSAS पोर्टल पर जाकर कर सकते हैं। आवेदन की स्टेप्स निम्नलिखित हैं-
सर्वप्रथम ऑफिशियल वेबसाइट admission.uod.ac.in पर विजिट करें।
वेबसाइट के होम पेज पर आपको Registration Link पर क्लिक करना होगा।
अब आपको पहले न्यू रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके मांगी गई डिटेल भरें और पंजीकरण कर लें।
इसके बाद अन्य डिटेल दर्ज करके आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें।
निर्धारित शुल्क जमा करके फॉर्म को सबमिट कर दें और उसका एक प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।
एप्लीकेशन फीस
आवेदन पत्र भरने के साथ ही सभी अभ्यर्थियों को कैटेगरी के अनुसार निर्धारित आवेदन शुल्क अनिवार्य रूप से भरना होगा। बिना शुल्क के आपका फॉर्म स्वीकार नहीं होगा। फीस अनरिजर्व, ओबीसी-एनसीएल एवं ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के अंतर्गत आने वाले स्टूडेंट्स के लिए 250 रुपये, एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 100 रुपये तय की गई है। बीएफए पाठ्यक्रम के लिए उम्मीदवारों को 400 रुपये एडिशनल शुल्क और ईसीए और खेल अधिसंख्य कोटा के लिए 100 रुपये एडिशनल शुल्क जमा करना होगा। स्टूडेंट्स ध्यान रखें कि कोर्स को ध्यान रखते हुए फीस में बदलाव संभव है।
सीयूईटी यूजी के आधार पर होगा प्रवेश
सभी छात्रों को बता दें कि दिल्ली यूनिवर्सिटी सीयूईटी यूजी प्रवेश परीक्षा के माध्यम से अंडर ग्रेजुएट प्रोग्राम में प्रवेश प्रदान करता है। सीयूईटी स्नातक परीक्षा का रिजल्ट जारी होने के बाद छात्रों को कॉलेजों में सीट आवंटित की जाएगी। इसके बाद स्टूडेंट्स तय तिथियों के अंदर कॉलेज में रिपोर्ट करके एडमिशन प्राप्त कर पाएंगे। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।