मौसम जितनी तेजी से करवट ले रहा है, उतनी ही तेजी से कोरोना भी अपने पैर पसार रहा है. भारत में कोविड (COVID in India) एक बार फिर सक्रिय हो गया है. पूरे देश से कोरोना के नए मरीजों की संख्या में हर दिन वृद्धि हो रही है. हालांकि, कोरोना का ये नया वैरिएंट उतना अधिक खतरनाक और अधिक जानलेवा नहीं है. लेकिन, इसमें एहतियात बरता जरूरी है. अगर बात करें मध्य प्रदेश की, पूरे प्रदेश में पिछले 24 घंटे में लगभग 25 नए केस सामने आए हैं. इंदौर (Indore) शहर से 12 नए मरीज मिले हैं.
मध्य प्रदेश में कोरोना का ताजा हाल
मध्य प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या चिंताजनक नहीं है, लेकिन एहतियात रखनी जरूरी है. अपनी इम्यूनिटी का ध्यान रखना बहुत जरूरी है. एमपी के इंदौर शहर में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है. इंदौर शहर में पिछले 24 घंटे में 12 नए कोरोना मरीज मिले हैं. यहां 31 मरीज के सैंपलों में से 12 मरीज कोरोना पॉजिटिव आए हैं. इंदौर शहर में कोरोना मरीजों की संख्या इसके बाद 75 हो गई है. हालांकि, अगर मध्य प्रदेश की बात करें, तो अभी यहां एक्टिव मरीजों की संख्या 131 है और मरने वालों की संख्या चार है. दूसरी तरफ, कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 103 है.
भारत में कोरोना का हाल
भारत में कोरोना जितनी तेजी से बढ़ रहा है, उतनी तेजी से रिकवरी भी हो रही है. अगर बात करें ताजा आंकड़ों की, तो भारत में कोरोना के कुल एक्टिव मरीज 5976 हैं और कुल 116 की मौत हुई हैं. हालांकि, कोरोना के 17164 मरीज ठीक भी हो चुके हैं.