गुजरात-महाराष्ट्र में भारी बारिश, घरों-दुकानों में पानी भरा

देशभर में मानसून ने जोर पकड़ लिया है और लगातार हो रही भारी बारिश के चलते गुजरात, महाराष्ट्र और झारखंड के कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने 20 से 25 जून के बीच दिल्ली, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों में तेज बारिश की चेतावनी जारी की है. इसके साथ ही बचाव कार्यों के लिए NDRF की टीमें भी सक्रिय कर दी गई हैं.

गुजरात के वलसाड और महाराष्ट्र के पुणे समेत कई स्थानों से जलभराव और बाढ़ की खबरें आ रही हैं. वलसाड में उफनती खरेला नदी में एक वैन बह गई, जबकि पुणे में मंदिर परिसर तक पानी पहुंच गया. इस बीच मौसम विभाग ने कई राज्यों में ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी करते हुए लोगों से सतर्क रहने की अपील की है.

इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट

भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, 20 से 25 जून के बीच हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में भारी बारिश होने की संभावना है. वहीं दिल्ली, हरियाणा और पंजाब में दक्षिण-पश्चिम मानसून 22 जून तक पहुंच सकता है.

आज इन राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी

आज गुजरात, झारखंड, छत्तीसगढ़, ओडिशा, मध्य महाराष्ट्र, पूर्वी उत्तर प्रदेश और अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह में बहुत भारी बारिश की संभावना जताई गई है. 21 जून को पूर्वी मध्य प्रदेश में तेज बारिश के साथ 40–50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की आशंका है.

महाराष्ट्र में ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी

महाराष्ट्र में पुणे के घाट क्षेत्रों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जहां बहुत भारी बारिश की चेतावनी है. मुंबई, धुले, नंदुरबार, जलगांव, नाशिक, अहिल्यनगर, कोल्हापुर, सतारा, सांगली और सोलापुर में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना के तहत ग्रीन अलर्ट घोषित किया गया है. पालघर, ठाणे, रायगढ़, रत्नागिरी और सिंधुदुर्ग में मध्यम बारिश के साथ कहीं-कहीं भारी बारिश के संकेतों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.

इन राज्यों में भारी बारिश के आसार

20 से 25 जून के बीच गुजरात, कोंकण और गोवा, महाराष्ट्र और मराठवाड़ा में वर्षा गतिविधि बनी रहेगी. वहीं 22 से 24 जून के बीच उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भी बारिश के आसार हैं. उत्तर-पूर्वी राज्यों में अगले सात दिनों तक गरज-चमक और भारी बारिश जारी रह सकती है.

कहां-कब होगी बारिश?

उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान: 20 से 25 जून तक कुछ स्थानों पर भारी वर्षा

जम्मू-कश्मीर, लद्दाख: 22 और 25 जून को भारी बारिश की आशंका

हिमाचल प्रदेश, पंजाब: 21 से 25 जून के बीच तेज बारिश के संकेत

हरियाणा, चंडीगढ़: 20 से 25 जून तक बारिश की संभावना

पूर्वी उत्तर प्रदेश: 20 और 21 जून को भारी बारिश का अनुमान

गुजरात-महाराष्ट्र में जलभराव और बचाव कार्य

पिछले 24 घंटों में भारी बारिश के चलते गुजरात, महाराष्ट्र और झारखंड के कुछ हिस्सों में बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न हो गए हैं. पुणे में जलस्तर इतना बढ़ गया कि एक मंदिर परिसर तक पानी भर गया. वहीं वलसाड में खरेला नदी के पास वाघाई धारा क्षेत्र में एक वैन पानी में बह गई. इन क्षेत्रों में राहत एवं बचाव कार्य के लिए NDRF की टीमें तैनात की गई हैं.

तापमान में गिरावट की संभावना

IMD के अनुसार, मध्य प्रदेश में अगले पांच दिनों तक अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट हो सकती है. देश के बाकी हिस्सों में तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होने की संभावना है.