साल 2025 क्रिकेट फैंस के लिए काफी भावुक रहा है. इस साल कई दिग्गज खिलाड़ियों ने संन्यास लेकर सभी को चौंका दिया. विराट कोहली, रोहित शर्मा, स्टीव स्मिथ और एंजेलो मैथ्यूज जैसे कई दिग्गज खिलाड़ियों ने किसी न किसी फॉर्मेट से संन्यास लेकर फैंस का दिल तोड़ दिया. अब हॉकी फैंस के लिए बुरी खबर है. भारतीय हॉकी दिग्गज खिलाड़ी ललित उपाध्याय ने अपने एक दशक से भी ज्यादा समय तक चले शानदार इंटरनेशनल करियर को रविवार को अलविदा कह दिया.
ओलंपिक्स में दो बार मेडल जीत चुके हैं ललित, शानदार रहा है करियर
ललित ने साल 2014 में विश्व कप में इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना डेब्यू किया. ललित ने अपने दस साल से भी लंबे करियर में दो ओलंपिक मेडल जीते. ललित ने भारतीय टीम के साथ टोक्यो 2020 ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीता था. इसके बाद उन्होंने एक बार फिर साल 2024 पेरिस ओलंपिक में भी ब्रॉन्ज मेडल जीता. ललित ने 15 जून को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला था. ललित ने भारत के लिए 183 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने टीम के लिए 67 गोल दागे. ललित को भारत सरकार द्वारा अर्जुन पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है.
ललित ने शेयर किया भावुक पोस्ट
ललित ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रिटायरमेंट की जानकारी दी. ललित ने लिखा, “आज, मैं इंटरनेशनल हॉकी से रिटायरमेंट की घोषणा करता हूं. यह बहुत मुश्किल पल है, लेकिन हर एक एथलीट को एक न एक दिन इसका सामना करना होता है. देश का प्रतिनिधित्व करना मेरे जीवन का सबसे बड़ा सम्मान और गर्व की बात रही. सभी को धन्यवाद.”
ललित ने अपने सफर के बारे में लिखा, “यह सफर एक छोटे से गांव में कम संसाधनों के साथ लेकिन बिना सीमाओं के सपनों के साथ शुरू हुई. एक स्टिंग ऑपरेशन का सामना करने से लेकर ओलंपिक पदक हासिल करने तक - एक बार नहीं, बल्कि दो बार - यह एक चुनौती, विकास और न भूलने वाला गर्व से भरा रास्ता रहा. अपने शहर से एक ओलंपियन बनना कुछ ऐसा है जिसे मैं हमेशा सम्मान और आभार के साथ अपने साथ रखूंगा.”
ललित ने इस दौरान अपने परिवार, बचपन के कोच, दोस्तों और सरकार से लेकर अपने टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह को धन्यवाद भी दिया.