इजरायल और ईरान के बीच 12 दिन तक जंग चलने के बाद अमेरिका राष्ट्रपति ने युद्धविराम (Israel Iran Ceasefire) होने का दावा कर दिया। लेकिन इसके बावजूद ईरान ने इजरायल पर मिसाइल अटैक कर दिया। इस अटैक में कम से कम 7 लोगों की मौत हो चुकी है। इस बीच ट्रंप ने फिर से घोषणा की है कि सीजफायर लागू हो चुका है।
ट्रंप ने कहा है कि सीजफायर का उल्लंघन न करें। वहीं ईरान ने सीजफायर को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है और वहां के विदेश मंत्री ने यहां तक कह दिया कि अब तक कोई सीजफायर नहीं हुआ है। वहीं ट्रंप के सीजफायर के दावों के बीच ईरान रूस के विदेश मंत्री से बातचीत कर रहा है।
ईरान ने कहा है कि इस जंग में उसे रूस का साथ मिला हुआ है। इसकी पुष्टि रूसी विदेश मंत्री ने भी की है।
ट्रंप ने सीजफायर की भीख मांगी: ईरान
बीती रात ईरान ने कतर में अमेरिका बेस को निशाना बनाया। ईरान का दावा है कि हमले के बाद ट्रंप ने युद्ध विराम के लिए 'भीख' मांगी। ईरान के सरकारी समाचार चैनल IRINN ने युद्ध विराम की घोषणा करते हुए कहा कि कतर में अमेरिकी बेस पर ईरान के "सफल" हमले के बाद इजरायल पर यह सीजफायर "लागू" किया गया है।
एक बयान में दावा किया गया कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरानी हमले के बाद युद्ध विराम के लिए "भीख" मांगी। प्रसारण में इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC), ईरानी सेना और ईरानी लोगों के "प्रतिरोध" की भी तारीफ की गई।
ईरान के विदेश मंत्री ने सीजफायर पर क्या कहा?
ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने सोशल मीडिया मंच X पर लिखा। उन्होंने लिखा, "अभी तक सीजफायर या सैन्य कार्रवाइयों को रोकने पर कोई समझौता नहीं हुआ है। लेकिन, अगर इजरायली हुकूमत ईरानी अवाम के खिलाफ अपने गैर-कानूनी हमले को सुबह 4 बजे तक रोक दे, तो हमारा इरादा इसके बाद जवाबी कार्रवाई जारी रखने का नहीं है।"
इसके बाद एक और ट्वीट में ईरानी विदेश मंत्री ने इशारा किया कि सीजफायर हो चुका है, लेकिन इसे साफ शब्दों में नहीं कहा है और न ही इसकी आधिकारिक घोषणा की है। इसके बाद ईरान ने इजरायल पर हमले भी शुरू कर दिए।
उन्होंने लिखा, "हमारी ताकतवर फौजी ताकतों की सैन्य कार्रवाइयां, जो इजरायल को उसके हमले की सजा देने के लिए थीं, आखिरी लम्हे तक यानी सुबह 4 बजे तक जारी रहीं। तमाम ईरानियों के साथ मिलकर मैं हमारी बहादुर फौज का शुक्रिया अदा करता हूं, जो अपने प्यारे वतन की हिफाजत के लिए अपने खून के आखिरी कतरे तक तैयार रहती है और जिन्होंने दुश्मन के हर हमले का जवाब आखिरी लम्हे तक दिया।"
इजरायल का सीजफायर टाइम शुरू हुआ
इजरायल और ईरान के बीच जिस सीजफायर का दावा किया जा रहा है कि उसकी मध्यस्थता कतर ने कराई है। इसमें अमेरिका की भागीदारी भी है। वहीं कथित सीजफायर डील को लेकर कहा जा रहा है कि इजरायल के सीजफायर की वक्त शुरू हो गया है।
सीजफायर की शर्त है कि पहले बारह घंटे इजरायल कोई हमले नहीं करेगा और फिर ईरान अगले बारह घंटे कोई हमले नहीं करेगा। इजरायल ने अपने नागरिकों को बम शेल्टर से बाहर निकलने का निर्देश भी जारी कर दिया है। इस बीच इजरायल ने अपना एयर स्पेस भी बंद कर लिया है।