महाकुंभ में रुद्राक्ष माला बेचते हुए सोशल मीडिया पर छा जाने वाली मध्य प्रदेश के खरगोन की 16 वर्षीय मोनालिसा भोसले का पहला म्यूजिक वीडियो ‘सादगी’ यूट्यूब पर तहलका मचा रहा है। गायक उत्कर्ष सिंह के साथ 14 जून 2025 को रिलीज हुए इस गाने को अब तक 5.6 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है।
गाना यूट्यूब पर उत्कर्ष सिंह के आधिकारिक चैनल पर उपलब्ध है। मोनालिसा ने प्रशंसकों से यूट्यूब पर वीडियो देखकर उनका उत्साह बढ़ाने की अपील की है। महाकुंभ में एक यूट्यूबर के वीडियो और फोटो ने मोनालिसा को रातोंरात स्टार बना दिया। मीडिया ने भी मोनालिसा को हाथों हाथ लिया था।
उनकी सादगी, मुस्कान और आकर्षक व्यक्तित्व ने लाखों लोगों का ध्यान खींचा था। अब उसी थीम पर ‘सादगी’ में मोनालिसा सफेद फ्लोरल लहंगा और लाल परंपरागत परिधान में नजर आईं, जिसे प्रशंसकों ने खूब पसंद किया।
मोनालिसा ने बताया कि गाना सुनते ही उन्हें यह पसंद आया और परिवार की सहमति के बाद उन्होंने इसे शूट किया। सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स ने उनके ग्लैमरस लुक पर मिश्रित प्रतिक्रियाएं दीं, लेकिन अधिकांश ने उनकी प्रतिभा और आदिवासी समाज से उभरकर स्टार बनने की उनकी यात्रा को सराहा।
मोनालिसा की यह उपलब्धि प्रेरणादायक है। वे जल्द ही फिल्म ‘द डायरी आफ मणिपुर’ में भी नजर आएंगी, जिसकी शूटिंग फरवरी 2026 में शुरू होगी।