सी पी एस आर ने किया लेख प्रतियोगिता का आयोजन

उपभोक्ता जनघोष:-  संवाददाता गाजियाबाद: गाजियाबाद के राज नगर एक्सटेंशन में स्थित काउंसिल फॉर पैरानॉर्मल एंड स्पिरिचुअल रिसर्च सोसाइटी में आज लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें सोसाइटी के सभी सदस्यों ने भाग लिया और ज्योतिष, परा विज्ञान, अंक ज्योतिष, हेल्थ जैसे टॉपिक पर अपने अपने लेख लिखे। जिसमें विशाल आमलेकर ( मध्य प्रदेश) ने प्रथम स्थान, मानसी नायडू (गुड़गांव) ने द्वितीय और ऋतिका जैन ( गाजियाबाद) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इन सभी को सोसाइटी के डायरेक्टर वैभव भारद्वाज ने सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। साथ साथ अन्य सभी भाग लेने वाले सदस्यों को भी सर्टिफिकेट देकर हौसला बढ़ाया। इस अवसर पर सोसाइटी के सभी पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहे।

Edit By Priya Singh