भारतीय टेलीविजन पर सैकड़ों शो चलते रहते हैं और साल 2000 से ‘कौन बनेगा करोड़पति’ इन सभी में सबसे आगे रहा है. अमिताभ बच्चन की फिल्मों के साथ उनके फैंस उनके भारत का सबसे बड़ा ज्ञान-बेस्ड क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (केबीसी) का हर साल बेसब्री से इंतजार करते हैं. सोनी ने हाल ही में घोषणा की है कि फेमस क्विज शो एक नए सीजन के साथ वापस आ रहा है और अमिताभ बच्चन फिर से हॉट सीट पर बैठने वाले कंटेस्टेंट से सबसे कठिन सवाल पूछने के लिए तैयार हैं.
हाल ही में चैनल ने एक मजेदार प्रोमो के साथ नए सीजन की घोषणा की. जिसमें अमिताभ बच्चन भदोही के लड़के से इम्प्रेस होते दिखाई दे रहे हैं. वहीं, इस प्रोमो में आपको बिग बी की फिल्म अग्निपथ ट्विस्ट भी देखने को मिलेगा.
वीडियो की शुरुआत एक अमीर और घमंडी आदमी से होती है. जो अपने यहां आए एक सेल्समैन को देख डांटता है, क्योंकि उसने उसके लंदन से आया कालीन पर अपने पैर रख दिए थे. जैसे-जैसे आदमी अपनी डांट जारी रखता है, बेचने वाले की सहनशक्ति खत्म हो जाती है और वह फिर वो चुप्पी तोड़ता है. वह अमीर आदमी को उसके कालीन में इस्तेमाल किए गए फाइबर और उसकी धूल-रोधी क्षमताओं के बारे में बताता है, जिससे कोई नुकसान नहीं हुआ है. वह बताता है कि इससे भी बढ़िया हमारे भदोही में बनते हैं. इसके बाद बच्चन फ्रेम में एंट्री होती हैं और कहते हैं, ‘जहां अकल है, वहां अकड़ है.‘
11 अगस्त से रात 9 बजे
आपको बता दें कि कौन बनेगा करोड़पति की शुरुआत 2000 में हुई थी, जब अमिताभ बच्चन बड़ी वित्तीय समस्याओं से उबर रहे थे. हालांकि शाहरुख खान ने एक सीजन के लिए होस्ट की भूमिका निभाई थी, लेकिन मेगास्टार अमिताभ बच्चन जल्दी ही शो में वापस आ गए और तब से लगातार होस्ट की भूमिका निभा रहे हैं. नया सीजन 11 अगस्त को प्रीमियर होगा और सोमवार से शुक्रवार रात 9 बजे सोनी टीवी पर प्रसारित होगा.