कियारा आडवाणी- सिद्धार्थ मल्होत्रा के घर आई नन्ही परी

बॉलीवुड के सुपरस्टार कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा इंडस्ट्री के चहीते कपल में से एक हैं। कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा बीती रात मम्मी-पापा बने। कियारा आडवाणी ने बेटी को जन्म दिया और इस खुशखबरी को कपल ने एक साथ फैंस के साथ साझा किया। कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा को घर आई नन्ही परी के लिए फैंस से लेकर बॉलीवुड स्टार्स तक खूब बधाइयां दे रहे हैं। कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) की नन्ही परी की झलक देखनेके लिए अभी से ही फैंस भी बेताब हो गए हैं। वहीं हाल ही में बच्ची के नाना-नानी और दादा-दादी उससे मिलने के लिए हॉस्पिटल पहुंचे।

सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) के मम्मी-पापा का इससे जुड़ा वीडियो भी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कियारा आडवाणी ने मुंबई के गिरगांव क्षेत्र में मौजूद एच.एन रिलायंस हॉस्पिटल में बेटी को जन्म दिया। वहीं उनके मम्मी-पापा वीडियो में अस्पताल में एंट्री करते दिखाई दिये। बता दें कि सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने फरवरी में इस बात का ऐलान किया था कि वे जल्द ही मम्मी-पापा बनने वाले हैं। कपल ने ड्यू डेट अगस्त साझा की थी।

वहीं आज अपनी पोस्ट में सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) ने बेटी के जन्म की खुशखबरी दी। उन्होंने ज्वॉइंट स्टेटमेंट में लिखा, "हमारा दिल भर आया है, हमारी दुनिया हमेशा के लिए बदल गई है। हम दोनों के घर बेटी ने जन्म लिया है।" कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी की बात करें तो दोनों ने साल 2023 में राजस्थान में सात फेरे लिये थे। कियारा और सिद्धार्थ ने 'शेरशाह' में साथ काम किया था। फिल्म में दोनों की केमिस्ट्री तारीफ के लायक थी।