आते ही भूचाल लाएगी अहान पांडे की मूवी, रिलीज से पहले ही कमा लिए इतने करोड़

बॉलीवुड में एक और नया चेहरा जल्द ही ऑडियंस को स्क्रीन पर दिखाई देगा। सैफ अली खान और आमिर खान के बेटों के बाद अब जल्द ही हाउसफुल 5 के आखिरी पास्ता उर्फ चंकी पांडे के भतीजे अहान एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं। वह यशराज बैनर तले बनी मोहित सूरी की रोमांटिक फिल्म 'सैयारा' से हिंदी सिनेमा में अपना करियर शुरू करने जा रहे हैं। उनके साथ मूवी में अनीत पड्डा भी मुख्य भूमिका में दिखाई देंगी।

हालांकि, आने से पहले ही अहान पांडे ने फैंस के दिलों के साथ-साथ बॉक्स ऑफिस पर कब्जा करने की भी पक्की तैयारी कर ली। 'सैयारा' ने रिलीज से एक दिन पहले तक एडवांस बुकिंग कमाई में सितारे जमीन पर को भी पीछे छोड़ दिया है। बॉक्स ऑफिस पर सैयारा पहले दिन कितने करोड़ से ओपनिंग कर सकती है, चलिए देखते हैं आंकड़े: 

रिलीज से एक दिन पहले तक 'सैयारा' की हुई इतनी कमाई

सैयारा की एडवांस बुकिंग 15 बीते दिन ही शुरू हुई थी। आते ही फिल्म की धड़ाधड़ टिकट बिक्री हुई। बीते दिन रात तक मूवी की नेशनल चेन और सिंगल स्क्रीन में 45,000 हजार से ज्यादा टिकट ऑनलाइन बिक चुकी थी, अब कमाई का ये आंकड़ा और भी ज्यादा तेजी से बढ़ रहा है। 

सैकनलिक.कॉम की एक रिपोर्ट्स के मुताबिक, सैयारा की रिलीज से महज एक दिन पहले तक 1 लाख 14 हजार से अधिक टिकट बिक्री हो चुकी है और अहान पांडे की मूवी ने रिलीज से पहले ही सिर्फ इंडिया में 2.69 करोड़ तक का बिजनेस कर लिया है।

बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन इतना कमाएगी 'सैयारा'?

सैयारा का ट्रेलर देखने के बाद से ही दर्शकों को ये उम्मीद है कि अनन्या पांडे के भाई अहान साल 2025 के सबसे प्रॉमिंसिंग डेब्यूटेंट होंगे। सोने पर सुहागा हैं मोहित सूरी, जिन्होंने ऑडियंस को अब तक आशिकी 2, एक विलेन और हाफ गर्लफ्रेंड जैसी सुपरहिट फिल्में दी हैं। फिल्म जिस तरह से एडवांस बुकिंग कमाई कर रही है, उससे उम्मीद जताई जा रही है कि मूवी पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 10 से 12 करोड़ की ओपनिंग कर लेगी।  

अगर ये फिल्म 18 जुलाई शुक्रवार को 12 करोड़ की या उससे ज्यादा की ओपनिंग करती है, तो मूवी आमिर खान की सितारे जमीन पर से लेकर हाउसफुल 5 और रेड 2 जैसी बड़ी फिल्मों के लिए बॉक्स ऑफिस पर बड़ा खतरा बनकर मंडराएगी।