पंकज त्रिपाठी की 'क्रिमिनल जस्टिस 4' का ओटीटी पर बजा डंका, बनी सबसे ज्यादा देखी जाने वाली पहली सीरीज

ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हर जॉनर का कंटेंट लोगों को देखने को मिल जाता है. फिल्मों से लेकर वेब सीरीज तक, आए दिन ओटीटी पर कुछ न कुछ रिलीज होता रहता है. साल 2025 में अब तक कई सीरीज और फिल्में आ चुकी हैं. इंडिया में इन्हें खूब देखा जाता है. अब एक रिपोर्ट आई है जिसमें खुलासा हुआ है कि इंडिया में सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्में और सीरीज कौन सी हैं. इस लिस्ट में नंबर वन पर पंकज त्रिपाठी की क्रिमिनल जस्टिस 4 है.

ऑरमैक्स ने सोशल मीडिया पर अपनी एक रिपोर्ट शेयर की है. जिसमें उन्होंने बताया है कि 2025 में अब तक इंडिया में सबसे ज्यादा ओटीटी पर देखे जाने वाली सीरीज और फिल्में कौन-सी हैं.

क्रिमिनल जस्टिस 4

इस लिस्ट में नंबर वन पर पंकज त्रिपाठी की क्रिमिनल जस्टिस 4 है. जियोहॉटस्टार पर आई इस सीरीज को 27.7 मिलियन लोगों ने देखकर नंबर 1 पर बनाया है. पंकड त्रिपाठी एक बार फिर लोगों को इंप्रेस करने में कामयाब रहे हैं.

एक बदनाम आश्रम सीजन 3 पार्ट 2

बॉबी देओल की सीरीज आश्रम खूब हिट रही है. इस सीरीज के 3 सीजन आए और सारे ही हिट रहे हैं. इसका इसी साल सीजन 3 का दूसरा पार्ट आया था. जिसे लोगों ने खूब पसंद किया है. इसे 27.1 मिलियन व्यूज मिले हैं.

पंचायत 4

पंचायत का सीजन 4 हाल ही में आया है. इस सीजन को काफी पसंद किया गया है. पंचायत के अब अगले सीजन का फैंस इंतजार कर रहे हैं. इस सीरीज को 23.8 मिलियन लोग देख चुके हैं.

पाताल लोक 2

एक्शन-क्राइम से भरपूर जयदीप अहलावत की पाताल लोक 2 इसी साल आई थी. हाथीराम चौधरी एक बार फिर लोगों को इंप्रेस कर पाया. ये सीरीज 16.8 मिलियन के साथ चौथे नंबर पर है.

स्क्विड गेम 3

इस कोरियन सीरीज के लोग दीवाने हैं. जैसे ही इसका तीसरा सीजन आया तो लोग इसे देखने के लिए उतावले हो गए. इस सीरीज ने 16.5 मिलियन के साथ पांचवें नंबर पर जगह बनाई है.

द लेजेंड ऑफ हनुमान सीजन 6

माइथोलॉजिकल फिल्में देखना लोगों को बहुत पसंद है. ये एक एनिमेटिड सीरीज है जिसका छठा सीजन आया है. 16.2 मिलियन व्यूज के साथ ये सीरीज छठे नंबर पर है.

द रॉयल्स

ईशान खट्टर और भूमि पेडनेकर की द रॉयल्स कुछ समय पहले ही आई है. इसमें एक महल की कहानी दिखाई गई है. ये सीरीज 15.5 मिलियन व्यूज के साथ सातवें नंबर पर है.

द सीक्रेट ऑफ शीलेदार

राजीव खंडेलवाल की इस सीरीज में छत्रपति शिवाजी के खजाने की खोज दिखाई गई है. ये सीरीज छोटी और सीधे प्वाइंट पर है. 14.5 मिलियन व्यूज के साथ ये आठवें नंबर पर है.

चिड़िया उड़

जैकी श्रॉफ की ये सीरीज अमेजन और एमएक्स प्लेयर पर आई थी. इस सीरीज को लेकर काफी समय तक बज रहा है. 13.7 मिलियन व्यूज के साथ ये नवें नंबर पर है.

द ज्वैल थीफ

सैफ अली खान और जयदीप अहलावत की जोड़ी कमाल की है. दोनों साथ में आकर धमाल करके गए. उनकी फिल्म 13.1 मिलियन के साथ दसवें नंबर पर है.