दिल्ली-NCR में यहां पर आज से वाहनोंं का डायवर्जन प्लान लागू, घर से निकलने से पहले चेक करें रूट

कांवड़ लेकर आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ने लगी है। श्रद्धालुओं की संख्या ज्यादा होने और सफर को सुरक्षित करने के लिए प्रशासन ने रूट डायवर्ट करने की तैयारी कर ली है। सुबह आठ बजे से हाईवे पर वाहनों का संचालन रोक दिया जाएगा।

वाहनों को बुलंदशहर और मेरठ होकर निकाला जाएगा। दो दिन पहले बाबूगढ़ में बस का एक्सीडेंट हो जाने के चलते भी अधिकारी सतर्क हैं। इसको लेकर शुक्रवार से 25 जुलाई तक हाईवे पर रूट डायवर्जन कर दिया गया है। पहले यह रूट डायवर्जन 19 जुलाई से होना था।

गढ़मुक्तेश्वर तहसील क्षेत्र के विभिन्न मार्गों से हजारों कांवड़ती विभिन्न शिवालयों में जलाभिषेक करने के लिए निकलते है। इसमें मुख्य रूप से गजरौला के रास्ते ब्रजघाट, मेरठ के रास्ते गढ़ शहर, किठौर से अनूपशहर गंग नहर के रास्ते सिंभावली में प्रवेश करते हैं।

इसके अतिरिक्त अन्य लिंक मार्ग से भी भक्तगण यहां से गुजरते है। जो भक्तगण हरिद्वार आदि से कांवड़ लेकर आ रहे है, वह अगले दो से तीन दिनों में गढ़ क्षेत्र में पहुंचने शुरू हो जाएंगे।

ऐसे में कांवड़ियों के आगमन एवं उनकी सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन की परीक्षा होने जा रही है। हालाकि कांवडियों की सुरक्षा को लेकर पुलिस ने पहले ही अस्थाई चौकियों बनाकर वहां पुलिस कर्मियों को तैनात कर दिया है।

तीर्थ नगरी में उमड़ेगा सैलाब

हजारों की संख्या में अगले दो से तीन दिनों में शिव भक्त पवित्र गंगाजल तीर्थ नगरी से उठाएंगे। यह शिवभक्त हापुड़, गाजियाबाद, बुलंदशहर, नोएडा, दिल्ली एवं हरियाणा के साथ ही गंगा पार के संभल, अमरोहा, मुरादाबाद जिलों में स्थापित विभिन्न मंदिरों में भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करेंगे।

21 जुलाई को श्रावण मास का द्वितीय सोमवार, 23 जुलाई को शिवरात्रि तथा 24 जुलाई को अमावस्या का पर्व है। ऐसे में इन तीन दिनों में तीर्थ नगरी में आस्था का सैलाब उमड़ना तय है।

द्वितीय सोमवार एवं शिवरात्रि को लेकर अगले तीन दिनों में तीर्थ नगरी ब्रजघाट में शिवभक्तों का जमावड़ा शुरू हो जाएगा। हालाकि अभी भी अनेक भक्तगण कांवड़ लेकर अपने अपने गंतव्य को रवाना हो रहे हैं।

संभलकर निकले सड़कों पर

कांवडियों की सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन पहले 19 जुलाई से रूट डायवर्जन करने जा रहा था, लेकिन श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए इसको 24 घंटे पहले शुक्रवार आज सुबह से ही रूट डायवर्जन को लागू कर दिया गया। ऐसे में हाईवे पर वाहनों का आवागमन बंद हो गया है।

वाहनों का आवागमन बंद होने के कारण दूसरे जिलों में जाकर पढ़ाई एवं रोजगार करने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। ऐसे में इन आठ दिनों में लोगों को संभल कर यात्रा करनी चाहिए। हालांकि जिले के सभी विद्यालयों एवं कॉलेजों को 23 तारीख तक के लिए बंद कर दिया गया है।

हम कांवड़ियों की सुरक्षित व सुविधाजनक यात्रा के साथ ही वाहनों में आवागमन करने वाले यात्रियों की परेशानी को लेकर भी गंभीर हैं। ऐसे में रूट डायवर्जन का निर्णय लिया गया है। जिससे श्रद्धालुओं को कोई परेशानी नहीं होगी। वहीं वाहनों का संचालन भी परिवर्तित रूट पर सुचारू रूप से होता रहेगा। शुक्रवार सुबह आठ बजे से वाहनों को डायवर्जन वाले रूट चार्ट के हिसाब से निकाला जाएगा।