अपकमिंग वॉर ड्रामा बॉर्डर 2 जबरदस्त खबरों में है. फिल्म में सनी देओल, वरुण धवन, अहान शेट्टी, दिलजीत दोसांझ जैसे स्टार्स नजर आएंगे. फिल्म की शूटिंग चल रही है. हाल ही में फिल्म में दिलीजत दोसांझ की शूटिंग का पार्ट खत्म हुआ है. अब फिल्म को लेकर नई अनाउंसमेंट हो गई है.
वरुण धवन के अपोजिट दिखेंगी मेधा राणा
फिल्म में एक्ट्रेस मेधा राणा भी नजर आएंगी. मेधा राणा न्यूकमर हैं. वो फिल्म में वरुण धवन के अपोजिट रोल में होंगी. वो इस फिल्म के साथ डेब्यू करने जा रही हैं. ये मेधा के करियर के लिए बहुत अहम और बड़ा होने वाला है.
बॉर्डर 2 को अनुराग सिंह डायरेक्टर कर रहे हैं. फिल्म 23 जनवरी 2026 को रिलीज होगी. बता दें कि मेधा आर्मी फैमिली से आती हैं और उन्हें फिल्म में फीमेल लीड के तौर पर कास्ट किया गया है.
भूषण कुमार ने किया रिएक्ट
मेधा की कास्टिंग के बारे में बात करते हुए प्रोड्यूसर भूषण कुमार ने कहा, 'हमारे के लिए एक ऐसे शख्स को ढूंढ़ना जरुरी था जो नैचुरल हो और उस जगह की भाषा जानता हो. मेधा न केवल अपने टैलेंट से इंप्रेस किया है और उनकी रीजनल भाषा पर पकड़ है. हमें पूरा विश्वास है कि वो इस भूमिका में गहराई लाएंगी.'
वहीं प्रोड्यूसर निधि दत्ता ने कहा कि बॉर्डर 2 सिर्फ फिल्म नहीं है ये एक इमोशन है. डायरेक्टर से कास्ट तक सभी की कास्टिंग एक ईमानदार, पावरफुल और रिलिवेंट बनाती है. मेधा राणा वरुण धवन के अपोजिट दिखेंगी और फ्रैशनेस लगाएंगी.